
कई लोग पैसे की जरूरत होने पर अपने दोस्तों के पैसे उधार ले लेते हैं, लेकिन ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता हैं. कई बार दोस्त से उधार ली गई राशि पर आपको टैक्स भी चुकाना पड़ सकता है. आइए जानते है Income Tax के नियम क्या कहते है.
कैश लेन -देन के नियम
जब आप बड़ा लोन लेते है तो इनकम टैक्स विभाग आप पर नजर रखती है. चाहे आप किसी से उधार लेते है, उधार चुकाते है या फिर दान करते है तो इन सभी के लिए एक सीमा तय की गई है. यदि आप तय सीमा से ज्यादा कैश लेन -देन करते हैं तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है.
उदाहरण के लिए – राम ने अपने दोस्त से 20,000 रुपए से ज्यादा कैश उधार लिए थे. ऐसा करने पर उसने इनकम टैक्स के नियम 269SS का उल्लंघन किया है. इस नियम के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को 20,000 या उससे ज्यादा कैश उधार लेने पर रोक है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो 271DA के तहत, व्यक्ति को ली गई रकम के बराबर ही जुर्माना देना होगा.
इनकम टैक्स के नियम
यदि आप अपने बैंक से ज्यादा रुपए निकालते है तो आपको TDS देना पड़ सकता है. अगर आप एक साल में 1 करोड़ से ज्यादा रुपए निकालते हैं, तो बैंक 2% TDS काटता है. वहीं अगर आपने पिछले तीन साल से अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है और 20 लाख से ज्यादा कैश निकाला है, तो यह TDS बढ़कर 5% हो जाएगा.
