इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया अपडेट, इन दो दिनों तक नहीं बनवा पाएंगे E-PAN कार्ड

आयकर विभाग ने बड़ी घोषणा की है, कि वह इस महीने के दो दिन पोर्टल की सुविधा को बंद कर रही है जिसके चलते लोग E-PAN कार्ड बनाने के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

By Pinki Negi

इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया अपडेट, इन दो दिनों तक नहीं बनवा पाएंगे E-PAN कार्ड

क्या आप E-PAN कार्ड आवेदन करने की सोच रहें हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने घोषणा की है कि वह दो दिनों के लिए इस पोर्टल को बंद करने जा रही है जिससे आप कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। विभाग ने बताया कि वह पोर्टल के सिस्टम को और भी बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए तकनीकी सुधार कर रही है। तो चलिए जानते हैं किस किस दिन यह सुविधा बंद रहने वाली है।

यह भी देखें- ITR Filing: क्या इनकम टैक्स भरने के लिए क्या नया PAN कार्ड बनवाना जरूरी है?

यह सुविधा कब तक बंद रहेगी?

जानकारी के लिए बता दें यदि आप इससे जुड़ा काम करवा रहें हैं तो आयकर विभाग का ऐलान अवश्य सुन लें। बता दें आप इंस्टेंट ई-पैन के लिए आवेदन 17 अगस्त 2025 की रात 12 बजे से 19 अगस्त 2025 की रात 12 बजे तक नहीं कर पाएंगे। लेकिन वहीँ यदि अगर आपने पहले ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया था तो आप इसका स्टेटस और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। विभाग का कहना है कि वह किसी महत्वपूर्ण अपडेट के लिए यह रूकावट कर रही है।

यह भी देखें- जनधन खाते बंद कर रही सरकार? खबर हुई वायरल! सरकार ने दिया यह जवाब

इंस्टेंट ई-पैन कार्ड के लाभ क्या हैं?

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपके इंस्टेंट ई-पैन बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। यह एक तरह का डिजिटल पैन कार्ड है जिसकी सहायता से आप कई काम चुटकियों में और आसानी से कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ने वाली है।

इस सुविधा का इस्तेमाल से आपको कागजी कामों से राहत मिलेगी, क्योंकि आपको अब कार्यालय जाकर फॉर्म अथवा डॉक्यूमेंट जमा नहीं करना होगा। यदि आप जल्दी में बैंक अथवा इनकम टैक्स रिटर्न भर रहें हैं तो आपको तत्काल ही पैन कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें