Tags

Inactive Bank Account Rule: 1 साल से ज्यादा पुराने बंद खाते से भी निकाल सकेंगे पैसा! RBI ने बदला नियम, अब नॉमिनी को नहीं होगी कोई परेशानी

क्या आपका खता निष्क्रिय पड़ गया है क्योंकि आपने पिछले एक साल से खाते में कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया तो चिंता न करें। RBI के निर्देशों के तहत अब बैंकों से आप निष्क्रिय बैंक अकाउंट की राशि को आसानी से ले सकते है।

By Manju Negi

क्या आपका बैंक अकाउंट एक साल अथवा इससे अधिक समय से इनएक्टिव पड़ा है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप बिना किसी परेशानी के इससे पैसा निकाल सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा करते हुए कहा कि बैंक अकाउंट होल्डर डोमेर्ट पड़े बैंक खातों से भी पैसा निकाल सकेंगे। नए नियमों से खाताधारक के नॉमिनी को लम्बे समय तक पैसे प्राप्त करने का इन्तजार नहीं करना होगा।

Inactive Bank Account Rule: 1 साल से ज्यादा पुराने बंद खाते से भी निकाल सकेंगे पैसा! RBI ने बदला नियम, अब नॉमिनी को नहीं होगी कोई परेशानी

खाता निष्क्रिय कब होता है?

जब आप अपने बैंक खाते में एक साल यह इससे अधिक समय से कोई भी लेनदेन नहीं करते हैं तो बैंक इस खाते को निष्क्रिय अथवा डॉर्मेंट घोषित कर देता है। पहले ऐसे खातों से पैसा निकलना बहुत मुश्किल था लेकिन अब यह सुविधा आसान हो गई है।

RBI के नए नियम और मुख्य लाभ क्या हैं?

RBI के नए नियम निम्नलिखित हैं, इसका फायदा बैंक खाताधारकों को ही होने वाला है।

  • अब आपका खाता यदि एक साल से बंद पड़ा है और निष्क्रिय हो जाता है, तो बैंक आपको पैसा निकालने के लिए कहेगा।
  • अगर आप खाते को सक्रिय करना चाहते हैं तो आपको KYC अपडेट करना है।
  • बिना किसी दिक्क्त के नॉमिनी को पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
  • ग्राहक पहले की तुलना में अब अपने बैंक अकाउंट में एक से अधिक नॉमिनी जोड़ सकते हैं।
  • RBI ने सभी बैंकों की निर्देश दिए हैं कि वह निष्क्रिय पड़े खातों में फसा पैसा जल्द से जल्द ग्राहकों को लौटाए। और अकाउंट को सक्रीय करने का काम करे।

खाताधारकों को क्या करना चाहिए?

अगर आप नए नियमों का फायदा उठाना चाहते हैं और अपने पैसो को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आपको कुछ कामों को समय पर पुराण करना है।

  • अगर आपका अकाउंट निष्क्रिय हो चुका है तो आपको तुरंत ही अपने बैंक में जाना है और KYC प्रक्रिया को पूरा करना है।
  • अगर आप हमेशा अपने खाते को सक्रिय बनाए रखना चाहते हैं तो आपको समय समय पर बैंक खाते से ट्रांजैक्शन करना चाहिए।
  • आपको हमेशा अपने नॉमिनी की जानकारी को अपडेटेड करके रखना है।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें