
हाल ही में इंदौर में रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की जांच के समय एक बड़ा खुलासा हुआ कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से इंदौर में रह रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इनमें से एक महिला का रिश्तेदार भारतीय सेना में भी है. यह जानकारी मिलने के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो और दूसरी राष्ट्रीय एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है.
कई बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से इंदौर आए
जांच के बाद पुलिस ने एक महिला को आपराधिक रिकॉर्ड के कारण बांग्लादेश वापस भेज दिया है. साथ ही दो अन्य महिला को पकड़ लिया है. पुलिस इस मामले की जांच गोपनीय रूप से कर रही थी, जिसके बाद पता चला कि इंदौर में कई बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं. इसके बाद इंटेलिजेंस डीसीपी डॉ. हंसराज ने एक विशेष टीम बनाई. इस टीम ने पश्चिम बंगाल जाकर पूरे मामले की जांच की.
सौरभ की बहन प्रभा का बेटा सेना में भर्ती
ये कहानी सौरभ दास की है, जो बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से घुस गया था. सौरभ ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर कोलकाता के काकद्वीप में रहने लगा. अभी भी उसके दादा जी पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में रहते हैं. उसके इंदौर में घर बनाया और एक बांग्लादेशी लड़की से शादी कर ली.
कुछ समय के बाद लड़की को पुलिस ने शाजापुर से पकड़कर वापस भेज दिया. लेकिन सौरभ भाग गया. बाद में पुलिस की जांच से ये पता चला कि सौरभ की बहन प्रभा का एक बेटा भारतीय सेना में भर्ती है.
