LIC Policy Update: पॉलिसी लैप्स हो गई? ऐसे करें एक्टिव और पाएं स्पेशल छूट

LIC ने भी पॉलिसियों को आसानी से एक्टिव करने के लिए रिवाइवल कैंपेन शुरू किया है। पॉलिसी धारक इसकी सहायता से अपनी बंद पोलीस को शुरू कर सकते हैं।

By Pinki Negi

LIC Policy Update: पॉलिसी लैप्स हो गई? ऐसे करें एक्टिव और पाएं स्पेशल छूट

LIC Policy Update: क्या आप बहुत समय से परेशान हैं क्योंकि आपकी LIC पॉलिसी किसी कारणवश बंद हो गई है तो टेंशन लेने की जरुरत नहीं है, यह परेशानी आपकी बहुत जल्द खत्म होने वाली है। LIC ने एक विशेष प्रक्रिया को सुविधा शुरू की है जिसके तहत आप अपनी सभी पॉलिसियों को आसानी से एक्टिव करवा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें इसके लिए एक ख़ास रिवाइवल कैंपेन शुरू हो रहा है। आइए इस प्रक्रिया के बारे में जानते हैं कि इससे कैसे आप दोबारा से पॉलिसी को शुरू कर सकते हैं।

यह भी देखें- LIC जीवन तरुण प्लान में रोज ₹150 करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा ₹26 लाख, देखें कितने साल का है प्लान

पॉलिसी फिर से चालू कैसे होगी?

कई बार जब हम अपनी पॉलिसी का प्रीमियम समय पर जमा नहीं करते हैं तो ऐसे में पॉलिसी लैप्स यानी की निष्क्रिय कर दी जाती है। इसके बाद पॉलिसी के सभी लाभ, मैच्योरिटी बेनिफिट बंद कर दिए जाते हैं। और यदि पॉलिसी कोदोबारा से चालु करना है तो बकाया प्रीमियम के साथ उस पर लगने वाला ब्याज भी भुगतान करना पड़ता है। जिन पॉलिसियों की भुगतान अवधि चालु रहती है उनमे में रिवाइव किया जा सकता है। आपको इस बात का ध्यान हमेशा रखना है।

रिवाइवल ऑफर क्या होता है?

LIC कैंपेन के तहत रिवाइवल ऑफर चला रही है, यह 18 अगस्त से शुरू होने जा रहा है जो कि 17 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। पॉलिसी फिर से चालु करने के लिए आपको विलंब शुल्क भी देना है, लेकिन इस ऑफर में आपको 30% की छूट भी दी जाएगी। इससे आपका खर्चा कम हो जाएगा।

क्योंकि पॉलिसी की प्रीमियम भरने के साथ ब्याज और विलंब शुल्क जोड़े जाएंगे तो आपको काफी अधिक भुगतान करना होगा इसलिए थोड़ी छूट दी जा रही है।

यह भी देखें- बैंक पासबुक खो गई है? घबराएं नहीं! डुप्लीकेट पासबुक के लिए ऐसे करें आवेदन

पॉलिसी स्टेटस कैसे करें चेक?

यदि आपको चेक करना है कि आपकी पॉलिसी चालू है अथवा निष्क्रिय है इसके लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप पर जाना है। इसके बाद आपको लॉगिन करना है। इसके बाद पॉलिसी स्टेटस सेक्शन जाना है। अब आपके सामने पॉलिसी स्टेटस खुलकर आ जाएगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें