
Bank Privatization 2025: क्या आप IDBI बैंक के शेयर में निवेश करने की सोच रहें हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। गुरुवार के दिन बैंक के स्टॉक में तूफ़ानी तेजी देखी गई है। शेयर में 10% की शानदार बढ़ोतरी हुई है जिससे इसकी कीमत 99.08 रूपए पर पहुंच गई। निवेश इसके शेयर की खरीदारी को लेकर आजकल काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं जब से बैंक ने निजीकरण को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
यह भी देखें- Suzlon Energy शेयर 4.07% टूटा, सुबह के सेशन में Sensex की गिरावट का असर
बैंक निजीकरण का अंतिम चरण
IDBI बैंक अब निजीकरण को लेकर अपने अंतिम चरण में है इसकी जानकारी निवेश और लोक परिसम्पति प्रबंधन विभाग के सचिव अरुणीश चावला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई है। बैंक का वेल्युएशन काम भी लगभग पूरा हो चुका है साथ में खरीदारों को पहचान भी की जा चुकी है जो इस पर बोली लगाने वाले हैं। बता दें सरकार एवं एलआईसी की 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी सेल होने वाली है इसका वेट इन्वेस्टर कब से कर रहें हैं। वित्तीय स्थिति अच्छी है यह क्रिसिल रेटिंग्स की अच्छी रेटिंग से पता चलता है।
यह भी देखें- वारी एनर्जीज के शेयरों में गिरावट क्यों? जानिए इस रिन्यूएबल कंपनी के स्टॉक पर क्या है दबाव
शेयर में क्यों आया तूफ़ान?
बैंक ने जब से निजीकरण का अपडेट दिया है तब से शेयर काफी उछल चुके हैं लेकिन बता दें इससे पहले कुछ दिनों में शेयर में काफी उतार चढाव दिखाई दिया है। शेयर में इन दिनों भी बढ़ोतरी हो रही थी।
बता दें पिछले दो वीक के औसत से शेयर में गुरुवार को भारी वॉल्यूम के साथ देखा गया है। शेयर में यह भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम हफ्ते के औसत से कई गुना दर्ज किया गया है। यह बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि निवेशकों ने इस शेयर में दिलचस्पी दिखाई है यानी की बड़ी मात्रा में खरीदारी की है। शेयर में तूफानी वृद्धि बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,04,954.20 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है।
