
पैसे निकालने के लिए 24 घंटे ATM खुले रहते है, जहां से आप कभी भी पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास ATM या फिर Debit Card होना चाहिए. कभी -कभी हम अपने साथ ATM कार्ड ले जाना भूल जाते है और पैसों की जरूरत पड़ने पर हम एटीएम से पैसे नहीं निकाल पाते है. इसी स्थिति में आप आपने आधार कार्ड की मदद से अपने पैसे आसानी से निकाल सकते हैं. कई लोग इस सुविधा के बारे में नहीं जाते है. तो आइए जानते है कि कैसे आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं.
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालें?
- सबसे पहले अपने घर के पास किसी भी माइक्रो एटीएम (Micro ATM) पर जाएँ.
- वहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, जिनमे से आपको ‘कैश विड्रॉल’ (Cash Withdrawal) विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अपना पिन नंबर और अपने इलाके का पिन कोड दर्ज करें.
- अलग स्टेप में अपना आधार नंबर डालें.
- अंत में फिंगरप्रिंट स्कैन करें, फिंगरप्रिंट मिलते ही आपको पैसा मिल जायेगा.
- ध्यान रखें पैसे निकालने के बाद रसीद जरूर ले लीजिए.
यहां से लें Micro ATM की सुविधा
माइक्रो एटीएम (Micro ATM) की सेवा आप बीसी (Business Correspondent) से ले सकते हैं. ये लोग बैंक के एजेंट होते हैं, जो ग्राहकों को बैंक से जुड़ी ज़रूरी सेवाएँ देते हैं.
आधार कार्ड से मिलेगी अन्य सुविधाएं
यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आप एईपीएस (AePS) की मदद से सिर्फ कैश ही नहीं ले सकते हो, बल्कि बैंक से जुड़े कई अन्य काम भी कर सकते हैं, जैसे –
- बैलेंस चेक करना
- कैश जमा करना
- किसी अन्य को पैसे ट्रांसफर करना
