किस देश का पासपोर्ट है सबसे दमदार? नई लिस्ट में भारत को फायदा, अमेरिका फिसला

सबसे मजबूत पासपोर्ट कौन-सा है? इस नई रैंकिंग में जापान और सिंगापुर का दबदबा कायम है, लेकिन भारत ने भी ज़ोरदार छलांग लगाई है। वहीं, अमेरिका जैसे बड़े देश पीछे खिसक गए हैं। तो आखिर इस बार कौन-सा देश है नंबर वन पर और भारत की रैंकिंग में क्यों आया इतना बड़ा बदलाव? जानने के लिए पढ़ें...

By Pinki Negi

किस देश का पासपोर्ट है सबसे दमदार? नई लिस्ट में भारत को फायदा, अमेरिका फिसला
पासपोर्ट

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारतीय पासपोर्ट ने बड़ी छलांग लगाई है. अब भारतीय नागरिक बिना वीजा के 58 देशों में आसानी से यात्रा कर सकते हैं. रैंकिंग के मामले में भारत देश अब 80वें स्थान से 76वें स्थान पर आ गया है. इस नई रैंकिंग से भारतीय पासपोर्ट को मजबूती मिलेगी और निया के कई देशों में भारतीयों के लिए यात्रा करना अब और भी आसान हो जायेगा.

अमेरिकी पासपोर्ट की खराब रैंकिंग

कुछ समय से भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में सुधार हो रहा है, वहीं अमेरिकी पासपोर्ट की ताकत कमजोर हुई है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में अमेरिका 10वें स्थान पर आ गया है, जो पिछले 20 सालों में सबसे खराब रैंकिंग पर चल रहा है. रैंकिंग खराब होने से अमेरिकी नागरिकों को यात्रा के लिए वीजा लेने मे थोड़ी मुश्किल होगी.

सबसे टॉप रैंकिंग पर सिंगापुर

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के अनुसार दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट सिंगापुर का है. इस पासपोर्ट से आप बिना वीज़ा के 193 देशों में यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद जापान और दक्षिण कोरिया का स्थान है, जिससे पर बिना वीजा के 190 देशों में यात्रा कर सकते हैं.  

तीसरे नंबर पर डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन देश है, जिससे आप 189 देशों की यात्रा आसानी से कर सकते हैं. वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर स्थान पर स्वीडन, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, नॉर्वे, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड और पुर्तगाल, और स्विट्जरलैंड, न्यूजीलैंड और ग्रीस देश शामिल है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें