Tags

Pension News 2025: इस राज्य में बच्चों को हर महीने मिलेंगे ₹1,850, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

राज्य सरकार ने बच्चों के लिए नई पेंशन योजना की घोषणा की है, जिसके तहत हर महीने ₹1,850 की आर्थिक मदद दी जाएगी। यह फैसला परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। जानें कौन कर सकता है आवेदन, क्या हैं जरूरी शर्तें और कब से मिलना शुरू होंगे पैसे।

By Pinki Negi

haryana pension government will provide rs 1850 per month to these children

हरियाणा सरकार ने राज्य के असहाय और जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। बता दें सरकार ने ऐसे बच्चों जो असहाय है और अपने माता-पिता या अभिभावकों से वंचित हैं, ऐसे सभी 21 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सरकार 1,850 रूपये की Pension प्रदान करेगी। इस सुविधा से बच्चों को भरण-पोषण या जीवनयापन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और वह बिना किसी वित्तीय परेशानी के दैनिक खर्चे खुद से उठा सकेंगे।

पेंशन योजना के तहत मिलेंगे ₹1,850

बता दें, सरकार की इस पेंशन योजना के तहत ऐसे असहाय बच्चे जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम है और जिनके माता-पिता या अभिभावक नहीं है उन्हें प्रतिमाह 1850 रूपये पेंशन का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए आवेदक को योजना में आवेदन करना होगा और अपने बेसहारा होने का प्रमाण देना होगा।

पात्रता शर्तें

  • आवेदक बच्चे की आयु 21 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • पेंशन के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम हो।
  • यदि बच्चे के माता-पिता या अभिभावक सरकारी पारिवारिक पेंशन योजना के लाभार्थी हैं तो वह आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

जरुरी दस्तावेज

  • हरियाणा में 5 वर्ष या उससे अधिक का निवास प्रमाण पत्र
  • बेसहारा होने का प्रमाण पत्र
  • यदि ऊपर दिए गए दस्तावेजों में से कोई उपलब्ध नहीं है तो पांच वर्ष हरियाणा के निवासी का हलफनामा स्वीकार किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक अंत्योदय सरल केंद्र, अटाला सेवा केंद्र या सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ सभी जरुरी दस्तावेजों की सेल्फी अटेस्टेड फोटो कॉपी जमा करनी होगी।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें