
भारत सरकार ने 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान” शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य है कि देश के हर नागरिक को तिरंगे के साथ जोड़ना और उन्हें प्रेरित करना है. सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों में तिरंगा फहराएं और अपनी DP में फोटो लगाएं.
अपनी डीपी में ऐसे लगाएं तिरंगा
अगर आपको तिरंगे के फ्रेम या फिल्टर से ज्यादा साधारण तरीका चाहिए, तो आप तिरंगे की एक अच्छी इमेज डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपनी प्रोफाइल में लगा सकते हैं.
- डीपी लगाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के Google में जाएं और “Har Ghar Tiranga Flag image” या “Indian Flag image” सर्च करें.
- सर्च करने के बाद आपको अच्छी क्वालिटी की फोटो मिल जाएगी.
- इस इमेज को डाउनलोड कर लें और जहां आप डीपी लगाना चाहते है वह ऐप खोलें.
- ऐप खोलने के बाद प्रोफाइल पिक्चर पर जाएं.
- फिर “Edit” पर जाएं और तिरंगे की इमेज को अपलोड कर दें.
- इस डीपी को आप अपनी अनुसार सेट कर सकते है.