GST Rate Cut: अमूल और Mother Dairy का दूध हुआ सस्ता | जानें 22 सितंबर से कितना होगा रेट

जीएसटी में कटौती के बाद अमूल और मदर डेयरी का दूध सस्ता हो गया है। सरकार ने दूध पर लगने वाला 5% जीएसटी हटा दिया है। अब 22 सितंबर से आपको दूध कम कीमत पर मिलेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कीमतें कितनी कम होंगी? इसका जवाब आपको जानना होगा।

By Pinki Negi

GST Rate Cut: अमूल और Mother Dairy का दूध हुआ सस्ता | जानें 22 सितंबर से कितना होगा रेट
GST Rate Cut

अब दूध पर किसी भी तरह का GST नही लगेगा. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. लोगों को उम्मीद है कि दूध GST से फ्री होने के बाद कितना सस्ता होगा. दूध की कीमतें कम होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. पहले दूध पर 5% GST लगता था, जिसे सरकार ने हटा दिया है. इस बदलाव से पैकेट वाले दूध थोड़े सस्ते हो जायेगे.

अभी कितने में मिल रहा है दूध

मई 2025 के डेटा के अनुसार, अमूल और मदर डेयरी के दूध पर 5% जीएसटी लग रहा था. GST के साथ अमूल का फुल क्रीम दूध 69 रुपए और टोन्ड दूध 57 रुपए प्रति लीटर था. मदर डेयरी का भी फुल क्रीम दूध 69 रुपए और टोन्ड दूध 57 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था. अब 22 सितंबर, 2025 से सरकार ने पैकेट वाले दूध पर लगने वाला जीएसटी हटा दिया है. जिसके बाद  अमूल और मदर डेयरी दोनों के दूध की कीमतें कम हो जाएंगी.

22 सितंबर से इतने में मिलेगा दूध

ब्रांडप्रकारअभी कीमत (रु/लीटर)टैक्स फ्री होने के बाद कीमत
अमूलगोल्ड (पूर्ण क्रीम दूध)6965-66 (रु/लीटर)
अमूलफ्रेश (टोंड दूध)5754-55 (रु/लीटर)
अमूलटी स्पेशल6359-60
अमूलभैंस का दूध7571-72
अमूलगाय का दूध5857
मदर डेयरीपूर्ण क्रीम दूध6965-66
मदर डेयरीटोंड दूध5755-56
मदर डेयरीभैंस का दूध7471
मदर डेयरीगाय का दूध5956-57
मदर डेयरीडबल टोंड दूध5148-49
मदर डेयरीटोकन दूध (थोक)5451-52
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें