
आज से नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में GST के नियमों को आसान आसान बनाने और कई चीजों पर टैक्स कम करने पर बात हुई है. आम लोगों के लिए यह बैठक बहुत जरूरी है, क्योंकि इसमें रोजमर्रा की चीजों में कुछ बदलाव हुए जैसे – घर के सामान, जैसे टीवी, एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन सस्ते हो सकते हैं. अगर दिवाली से पहले ऐसा होता है, तो लोगों को बहुत फायदा होगा.
15 अगस्त 2025 को हुआ GST में सुधार
प्रधानमंत्री मोदी के 15 अगस्त 2025 को GST में सुधार की घोषणा के बाद टैक्स स्लैब को लेकर काफी चर्चा हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी के मौजूदा 12% और 28% के टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया जाएगा. अब जीएसटी के नए सिस्टम में सिर्फ दो ही स्लैब होंगे: 5% और 18%.
इसका मतलब है कि जो सामान अभी 28% टैक्स स्लैब में आते हैं, उन पर अब सिर्फ 18% टैक्स लगेगा. वहीं जिन चीजों पर अभी 18% GST लगता है, उन्हें कम करके 5% के स्लैब में लाया जा सकता है. यह फैसला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 3 और 4 सितंबर को होने वाली GST काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा.
फ्रिज और वॉशिंग मशीन होंगे सस्ते
अभी ग्राहकों को फ्रिज और वॉशिंग मशीन खरीदने पर 18% जीएसटी देना पड़ता है. यदि इन पर लगाने वाला GST कम करके 5% कर दिया जाता है, तो ग्राहकों को सीधा 13% का फायदा होगा.
स्मार्ट टीवी हो सकते है सस्ते
माना जा रहा है कि बड़े स्मार्ट टीवी पर लगने वाला टैक्स कम हो सकता है. 43 इंच से बड़े टीवी पर 28% GST लगता है. अगर सरकार इसे घटाकर 18% कर देती है, तो बाज़ार में टीवी की कीमतें करीब10% तक कम हो जाएँगी.
एसी भी होंगे सस्ते
यदि सरकार AC पर लगाने वाले GST को 28% से घटाकर 18% कर देती है, तो AC की कीमत कम हो जायेगी. इससे एसी की कीमतें सीधे 6-7% तक कम हो सकते हैं.
