GST Council Meeting New GST Rates : काउंसिल मीटिंग में बड़ा फैसला, किस पर कम हुआ टैक्स, किस पर बढ़ा?
जीएसटी काउंसिल की बैठक में एक बड़ा फैसला हुआ है, जिससे कई चीजों के दाम बदलने वाले हैं। कुछ चीजें सस्ती होंगी, तो कुछ महंगी। क्या आपकी रोजमर्रा की जरूरतें सस्ती हो गई हैं, या फिर जेब पर बोझ बढ़ने वाला है? आइए जानते हैं कि इस फैसले से आम आदमी पर क्या असर पड़ेगा।
सरकार ने GST में एक बड़ा बदलाव किया है. अब घरेलू जरूरत के सामान, दवाइयों, छोटी कारों और बिजली के उपकरणों पर टैक्स कम लगेगा. इस बदलाव से घरेलू खर्च कम होंगे और अमेरिका द्वारा भारतीय सामान पर लगाए गए टैरिफ का प्रभाव कम होगा. हाल ही में हुई काउंसिल मीटिंग में फैसला लिया गया कि अब 5, 12, 18 और 28% टैक्स के बदले अब केवल 5 और 18 प्रतिशत टैक्स रखा जाएगा. हालंकि इससे कुछ चीज़ महंगी होगी जैसे – महंगी कार, तंबाकू और सिगरेट के लिए आदि. यह नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी.
पेट्रोल, LPG और CNG कारें (1200cc से कम और 4000mm तक की लंबाई वाली)
28%
18%
डीजल वाहन (1500cc तक और 4000mm तक की लंबाई वाली)
28%
18%
निर्माण सामग्री
आइटम (वस्तु)
पहले की GST दर
अब की GST दर
सीमेंट
28%
18%
कृषि उपकरण और सामग्री हुए सस्ते
आइटम (वस्तु)
पहले की GST दर
अब की GST दर
सिलाई मशीन और उसके पुर्जे
12%
5%
कृषि मशीनरी (जैसे हार्वेस्टिंग मशीन, सिंचाई उपकरण, हैंड पंप, खाद बनाने की मशीन)
12%
5%
खाद बनाने के इनपुट (जैसे सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, अमोनिया)
18%
5%
बायोपेस्टिसाइड्स (जैसे नीम-आधारित कीटनाशक)
12%
5%
सूक्ष्म पोषक तत्व (माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स)
12%
5%
ट्रैक्टर के पुर्जे (जैसे टायर, हाइड्रोलिक पंप, गियर बॉक्स, रेडिएटर)
18%
5%
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की।
पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।