आज के समय में डिजिटलीकरण का दौर चल रहा है अधिकतर काम ऑनलाइन हो रहे हैं। ऐसे में UPI पेमेंट का इस्तेमाल तो हर कोई कर रहा है, अगर आप भी करते हैं तो आपको यहाँ जानकारी अवश्य जाननी चाहिए। बता दें रिजर्व बैंक इंडिया (RBI) के गवर्नर सजी मल्होत्रा ने साफ साफ कह दिया है कि UPI से ट्रांजेक्शन करने पर कोई भी शुल्क नहीं लगाया जाएगा। यह खबर उन सभी लोगों के लिए राहत भरी है जो डिजिटल पेमेंट के माध्यम से लेन-देन करते हैं।

क्या UPI नहीं लेगा कोई भी शुल्क?
RBI गर्वनर संजय मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए कहा है कि UPI पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा और न ही अभी इसका कोई प्लान बनाया हुआ है। यह एक मुफ्त प्लेटफॉर्म है और आगे भी ऐसे ही हमेशा के लिए बना रहेगा। वे चाहते हैं कि कैशलेस अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो और लोग डिजिटल पेमेंट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इससे लोगों को और बैंकों को काफी राहत मिलने वाली है।
यह भी देखें- RBI ने पांच बैंकों पर की सख्त कार्रवाई, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं है इनमें
RBI के फैसले के बाद बाजार में हुआ असर
जैसे ही RBI ने यह जानकारी घोषणा करके बताई है इसके तुरंत बाद ही Paytm कम्पनी के शेयर की कीमत में 2 प्रतिशत का उछाल आया है। निवेशकों को अब इस पर और भी विश्वास बढ़ गया है। RBI के बैठक में रेपो रेट को 5.50 पर ही रहने देने का निर्णय लिया है। हालाँकि ब्याज दरें ऐसे ही स्थिर रहने वाली है।