
यदि आप पंजाब है तो आपके लिए जरूरी खबर है. पंजाब सरकार ने 31 जुलाई 2025 को शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर छूटी घोषित कर दी है. यह छुट्टी पंजाब सरकार द्वारा साल 2025 के लिए जारी की गई आरक्षित छुट्टियों की सूची में शामिल है।
पंजाब सरकार ने 2025-26 के लिए छुट्टियां का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस इस कैलेंडर में कुल 28 आरक्षित छुट्टियां शामिल हैं. इन छुट्टियों में से एक छुट्टी शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर भी दी गई है.
शहीद उधम सिंह कौन है ?
शहीद उधम सिंह भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले एक महान व्यक्ति थे. इन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए 1940 में लंदन जाकर माइकल ओ’डायर को मार दिया था. ये वहीं अंग्रेज अधिकारी था जो इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार था. उन्होंने आजादी की लड़ाई को एक नई किरण दी. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर दिया गया, जिसके बाद भी उन्होंने अपने इरादे नहीं बदले और अंत में उन्हें 31 जुलाई 1940 को फांसी दे दी गई .