पंजाब में एक और सरकारी छुट्टी का ऐलान! स्कूल और दफ्तर रहेंगे पूरी तरह बंद, जानें वजह

यदि आप पंजाब है तो आपके लिए जरूरी खबर है. पंजाब सरकार ने 31 जुलाई 2025 को शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर छूटी घोषित कर दी है. यह छुट्टी पंजाब सरकार द्वारा साल 2025 के लिए जारी की गई आरक्षित छुट्टियों की सूची में शामिल है।

By Pinki Negi

पंजाब में एक और सरकारी छुट्टी का ऐलान! स्कूल और दफ्तर रहेंगे पूरी तरह बंद, जानें वजह
Govt Holiday

यदि आप पंजाब है तो आपके लिए जरूरी खबर है. पंजाब सरकार ने 31 जुलाई 2025 को शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर छूटी घोषित कर दी है. यह छुट्टी पंजाब सरकार द्वारा साल 2025 के लिए जारी की गई आरक्षित छुट्टियों की सूची में शामिल है।

पंजाब सरकार ने 2025-26 के लिए छुट्टियां का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस इस कैलेंडर में कुल 28 आरक्षित छुट्टियां शामिल हैं. इन छुट्टियों में से एक छुट्टी शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर भी दी गई है.

शहीद उधम सिंह कौन है ?

शहीद उधम सिंह भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले एक महान व्यक्ति थे. इन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए 1940 में लंदन जाकर माइकल ओ’डायर को मार दिया था. ये वहीं अंग्रेज अधिकारी था जो इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार था. उन्होंने आजादी की लड़ाई को एक नई किरण दी. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर दिया गया, जिसके बाद भी उन्होंने अपने इरादे नहीं बदले और अंत में उन्हें 31 जुलाई 1940 को फांसी दे दी गई .

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें