
यदि आप उत्तरप्रदेश के राशन कार्डधारक है, तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार ने सितंबर 2025 महीने का फ्री राशन वितरण शुरू करने का ऐलान किया है. राशन वितरण का काम 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगा. राशन की दुकानों पर योग्य कार्डधारकों को फ्री राशन उपलब्ध करवाया जाएगा. राशन वितरण का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक है.
अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा इतना राशन
इस महीने अंत्योदय कार्ड धारकों को कुल 35 किलो फ्री राशन मिलेगा, जिसमे से 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल है. इसके साथ ही जुलाई, अगस्त और सितंबर की 3 किलो चीनी 18 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी. उपभोक्ताओं को 3 किलों चीनी के लिए 54 रुपए देने होंगे. वहीं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो फ्री राशन दिया जाएगा, जिसमें 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल होगा.
डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार इस योजना के तहत 3.61 करोड़ राशन कार्ड धारक और लगभग करोड़ लोगों को लाभ होगा. सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिए है कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.
ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य
फ्री राशन का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करवाना बहुत जरूरी है, जिन राशन कार्ड धारकों ने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनका राशन रोक दिया जाएगा. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह समय पर अपना KYC करवा लें, ताकि उन्हें फ्री राशन का लाभ मिल सके.