Tags

लाखों में सैलरी, फिर भी सालों से गलत तरीके से ले रहे राशन! अब जाएंगे जेल और लगेगा जुर्माना

महीने में या सालाना लाखों की आय है फिर भी फर्जी तरीक से मुफ्त का राशन ले रहें हैं तो भारी जुर्माने के साथ क़ानूनी परेशानी में फस जाओगे।

By Manju Negi

भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा मिलकर मुफ्त राशन योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वालों को फ्री या सस्ते दरों पर राशन प्रदान की जाती है। इस उद्देश्य गरीबों को बेहतर और उच्च पोषण युक्त आनाज प्रदान करना है। लेकिन एक खबर सामने आ रही है जिसमें पता लगा है कि, कई ऐसे अपात्र लोग हैं जो महीने में लाखों की सैलरी ले रहें हैं और सालों से मुफ्त राशन का लाभ उठा रहें हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि इससे कितना बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है।

लाखों में सैलरी, फिर भी सालों से गलत तरीके से ले रहे राशन! अब जाएंगे जेल और लगेगा जुर्माना

किन लोगों को मिलेगा सरकारी राशन?

सरकार ने साफ साफ कहा है और इसके लिए अलग से नियम भी बनाए गए हैं। इस योजना में सरकारी नौकरी करने वाले लोग, चार पहिया वाहन, इनकम टैक्स भरने वाले अथवा जो लोग सालाना लाखों में सैलरी कमा रहें हैं, उन्हें शामिल नहीं किया जाता है। यह सभी लोग आर्थिक रूप से सक्षम हैं जिन्हे मुफ्त में राशन लेने की आवश्यकता नहीं पड़नी चाहिए। यह योजना केवल उन लोगों के लिए है जो मुश्किल से कमा पाते हैं और उन्हें दो वक्त की रोटी मिल सके।

यह भी देखें- दिवाली से पहले मोदी सरकार का ‘गिफ्ट’! किसानों और कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, MSP पर अब तक की सबसे बड़ी खबर

फर्जीवाड़ा करने पर जेल और लगेगा जुर्माना

नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत इस योजना को चलाया जा रहा है, अगर कोई भी व्यक्ति फर्जी तरीके से इस योजना का फायदा उठाता है तो यह नियमों का उल्लंघन होगा। फर्जी डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स देने पर अगर आप राशन लेते हैं और पकड़े जाते हैं तो आपके खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी।

जुर्माने के साथ होगी जेल

सरकार इस धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क हो गई है। अब राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी कराई जा रही है ताकि कोई व्यक्ति फर्जी तरीके से मुफ्त में राशन प्राप्त न कर सके। अगर सालों से अपात्र होकर राशन ली जा रही है तो भारी जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही जेल भी हो सकती है।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें