ये ट्रिक जान ली तो टोल में बचेगा पैसा! ऐसे पहचानें नेशनल और स्टेट हाईवे

अगर आप अक्सर हाईवे से सफर करते हैं तो ये जानकारी आपके बहुत काम की है! नेशनल और स्टेट हाईवे की पहचान कर सही रूट चुनना टोल टैक्स में बड़ी बचत दिला सकता है। जानें हाईवे नंबरिंग की आसान ट्रिक और वो जरूरी संकेत जो बताएंगे कि आप कहां चल रहे हैं।

By Pinki Negi

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय और नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की और से शुरू की एनुअल फास्टैग योजना के तहत देशभर में 15 अगस्त से एनुअल पास शुरू हो चुका है। 3000 रूपये में जारी किया गया यह एनुअल फास्टैग पास सभी NHAI के तमाम एक्सप्रेसवे और हाईवे पर मान्य होगा। इस पास पर आपको 200 ट्रिप्स या साल भर का समय जो भी पहले पूरा हो मिलता है। हालाँकि यह पास केवल नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर भी मान्य होगा ना की स्टेस हाइवे पर।

स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे में अंतर क्या है अधिकतर लोगों को इसे लेकर कन्फ्यूजन बनी रहती है। ऐसे में यदि आप भी सफर के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य के एक्सप्रेसवे या हाइवे से सफर करते हैं तो एनुअल फास्टैग पास का इस्तेमाल आप कहाँ-कहाँ करके अपने पैसे बचा सकेंगे, चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

यह भी देखें: Fastag Annual Pass खरीदा और कार बेचनी है? जानें क्या दूसरे वाहन में होगा ट्रांसफर

ऐसे जाने नेशनल और स्टेट हाइवे में अंतर

एनुअल फास्टैग पास के जारी होने से लोगों के लिए सफर करना अब बेहद ही आसान बन गया है, सभी नेशनल हाइवे पर सफर के लिए यह पास मान्य किया गया है। लेकिन राज्य या स्टेट हाइवे से सफर करने पर इसे मान्य नहीं किया जाएगा। ऐसे में नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे में पहचान की बात करें तो इन्हें पहचानने का आसान तरिका है उसके आगे लिखे अक्षर, यदि नंबर से पहले NH लिखा है तो वह नेशनल हाइवे है और यदि SH लिखा है तो वह स्टेट हाइवे है।

यह भी देखें: क्यों जरूरी होती है गाड़ी की नंबर प्लेट? जानिए इसका सही मतलब और नियम

इसके अल्वा दोनों हाइवे के साइनबोर्ड का रंग भी अलग होता है, आमतौर पर NH के साइनबोर्ड हरे रंग के होते हैं, जबकि स्टेट हाइवे अलग रंग के होते हैं। नेशनल हाइवे बड़े शहरों और राज्यों को जोड़ते हैं जबकि स्टेट हाइवे राज्य के भीतर छोटे कस्बों, गाँव और जिलों को आपस में जोड़ते हैं।

स्टेट हाइवे पर एनुअल फास्टैग पास मान्य नहीं

एनुअल फास्टैग पास को लेकर सड़क एवं परिवहन मंत्रलाय की और से जारी जानकारी के अनुसार यह पास केवल नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अंतर्गत आने वाले सभी हाइवे और एक्सप्रेसवे पर ही मान्य होगा। वहीं स्टेट हाइवे के लिए आपको पहले की तरह फास्टैग के जरिए टोल भुगतान करना होगा।

यह भी देखें: अब टोल टैक्स से पूरी छूट! जानिए फ्री पास बनवाने का तरीका हर बार टोल पर पैसे नहीं देने पड़ेंगे!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें