Tags

किसान को आया संपत्ति दान करने का सपना, बाँट दिया 6 करोड़, परेशान हो गई सरकार

एक किसान अचानक बन गया ‘दानवीर’, सपना आया कि सबकुछ गरीबों को दे दोगे तो सीधा स्वर्ग मिलेगा। बस फिर क्या था जमीन-जायदाद बेचकर करोड़ों बांट दिए। सड़क पर मिली महिला को 1 लाख तक थमा दिए। बैंक खाते खाली हुए तो सरकार और कोर्ट को दखल देना पड़ा।

By Manju Negi

भारत से दूर आयरलैंड से एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक किसान ने सपना देखा कि अगर वह अपनी संपत्ति दान कर देगा तो उसे स्वर्ग मिलेगा। सपने को सच मानते हुए किसान ने अपनी जमीन-जायदाद बेच डाली और दान करना शुरू कर दिया। अब तक वह करीब 3.5 करोड़ रुपये गरीबों और ज़रूरतमंदों को दे चुका है।

किसान को आया संपत्ति दान करने का सपना, और परेशान हो गई सरकार
किसान को आया संपत्ति दान करने का सपना, और परेशान हो गई सरकार

सड़क पर महिला को 1 लाख रुपये दे दिए

सपना आने के कुछ ही दिनों बाद किसान की मुलाकात सड़क पर एक बेघर महिला से हुई। उसका हाल देखकर किसान का दिल पिघल गया और उसने महिला को सीधे 1 लाख रुपये थमा दिए। इसके बाद तो जैसे किसान की ज़िंदगी का मकसद ही सिर्फ दान करना बन गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान ने अपनी पूरी संपत्ति बेचकर 5.8 करोड़ रुपये जुटाए थे। लेकिन लगातार दान देने की वजह से ये रकम तेजी से खत्म होने लगी।

यह भी देखें: किसानों को जमीन बंटवारे के बाद नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस, सरकार ने माफ किया शुल्क

बैंक अकाउंट में ओवरड्राफ्ट, सरकार अलर्ट

इतना ज्यादा पैसा निकालने और दान करने से बैंक भी हैरान रह गए। हालात ये हो गए कि किसान के एक अकाउंट में 65 लाख रुपये तक का ओवरड्राफ्ट दर्ज हो गया। यानी खाते से जितना था, उससे कहीं ज्यादा खर्च हो गया।

ये देखकर आयरलैंड प्रशासन ने कदम उठाया और कहा कि किसान को अब और दान करने से रोकना जरूरी है, वरना वह पूरी तरह कंगाल हो जाएगा। दरअसल आयरलैंड में किसानों के लिए पहले से कई पॉलिसी बनी हुई हैं ताकि वे आर्थिक मुश्किल में न फंसें। लेकिन इस किसान के “सपने” वाले फैसले ने कोर्ट और प्रशासन दोनों को हैरान कर दिया।

कोर्ट ने लगाया दान पर ब्रेक

मामला कोर्ट पहुंचा तो जज ने हस्तक्षेप किया. अदालत ने फैसला किया कि किसान के हितों की रक्षा के लिए एक गार्जियन एड लिटम नियुक्त किया जाएगा। ये संरक्षक किसान की देखरेख करेगा और ध्यान रखेगा कि वह बिना सोचे-समझे अपनी संपत्ति बर्बाद न कर दे।

कोर्ट ने कहा कि फिलहाल यही तरीका है जिससे किसान और उसकी बाकी बची संपत्ति सुरक्षित रह सके। इस मामले पर अगली सुनवाई सितंबर में होगी।

किसान की कहानी ने उठाए सवाल

ये मामला सिर्फ एक आदमी की कहानी नहीं है, बल्कि इसने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। क्या आस्था और विश्वास इंसान को आर्थिक बरबादी तक ले जा सकते हैं? क्या सरकार को ऐसे मामलों में दखल देना चाहिए?

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें