
यदि आप एक कर्मचारियों है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. हाल ही में EPFO ने पेंशन में एक बड़ा बदलाव किया है. अब उन लोगों को अभी पेंशन का लाभ मिलेगा, जो 6 महीने से कम समय के लिए नौकरी करते हैं. पहले अगर कोई कर्मचारी छह महीने पूरे होने से पहले नौकरी छोड़ देता था, तो उसे पेंशन में जमा किया गया पैसा नही मिल पाता था.
लेकिन अब EPFO ने इस नियम में बदलाव कर दिया है. EPFO के नए नियमों के अनुसार अब ऐसे कर्मचारियों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा, जो 6 महीने से कम समय के लिए नौकरी करते हैं.
Pension Scheme Change
नए नियमों के तहत, अगर आप किसी कंपनी में एक महीने तक काम करते हैं तो EPS में अपना योगदान देते है तो आपको पेंशन का लाभ मिलेगा. पहले जो लोग कम समय के लिए नौकरी करते थे उन्हें पेंशन का लाभ नही मिलता था, लेकिन अब नियमों में बदलाव हो गया है. इस बदलाव से उन लोगों को फायदा मिलेगा, जो अक्सर नौकरी बदलते रहते है.
पेंशन का लाभ न मिलने पर करें शिकायत
अगर आप 6 महीने से पहले नौकरी छोड़ देते है, तो आपको आपकी PF पासबुक में देखना होगा कि आपका पेंशन का पैसा उसमे जमा हुआ है या नहीं. यदि आपका पैसा नही आता है तो आप 2024 के नए नियम का हवाला देते हुए EPFO में शिकायत कर सकते है. ध्यान रखें आवेदन करते समय आपको पासबुक की स्क्रीनशॉट या PDF सेव करके रखना होगा. पहले जिन कर्मचारियों ने कम समय तक नौकरी की थी, उन्हें EPS का पैसा निकालने की अनुमति नहीं थी. लेकिन EPFO के नए नियमों के अनुसार आप अपने योगदान का पैसा आसानी से निकाल सकते है.