Tags

EPFO Interest Credit: PF खाताधारकों के खाते में क्रेडिट होने लगा ब्याज का पैसा! अगर आपको नहीं मिला तो घर बैठे ऐसे करें शिकायत

PF खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार द्वारा करोड़ो पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में वित्त वर्ष का ब्याज जमा कर दिया गया है। आप ऑनलाइन माध्यम से EPFO की साइट में जाकर अपने पीएफ ब्याज का पैसा जाँच सकते हैं।

By Manju Negi

बहुत समय पहले से जितने भी EPFO खाताधारक, अपने पीएफ की बढ़ी हुई राशि का इन्तजार कर रहे थे, उनके लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मान्य ब्याज दर राशि को भेजना शुरू कर दिया है। देश के करोड़ो खाताधारकों के अकाउंट में इस बार 8.25% ब्याज भेजा जाएगा। अभी तक करीबन 96% लोग इसका लाभ प्राप्त कर चुके हैं। अगर आपका भी हर महीने पीएफ कटता है तो आप घर बैठे इस राशि को चेक कर सकते हैं।

EPFO Interest Credit: PF खाताधारकों के खाते में क्रेडिट होने लगा ब्याज का पैसा! अगर आपको नहीं मिला तो घर बैठे ऐसे करें शिकायत

ब्याज क्रेडिट की पूरी जानकारी!

सरकार द्वारा फाइनेंसियल ईयर 2024-25 के लिए 8.25% की दर से ब्याज क्रेडिट किया गया है। बता दें हर महीने में ब्याज की गणना होती है। लेकिन वार्षिक आधार पर ही पीएफ अकाउंट में ब्याज जमा किया जाता है। जब ब्याज जमा हो जाता है तो इसकी जानकारी पीएफ खाताधारकों को मैसेज अथवा नोटिफिकेशन के जरिए भेजी जाती है।

PF पासबुक में ब्याज क्रेडिट कैसे चेक करें?

आप अपने पीएफ अकाउंट में जमा किए ब्याज क्रेडिट को आसानी से चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको EPFO को ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  • आपको EPF पासबुक पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • लॉगिन के लिए आपको अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अपनी पासबुक को ओपन करें और मार्च 2025 के बाद के क्रेडिट एंट्री को चेक कर सकते हैं।

यह भी देखें- PPF स्कीम में पैसा लगा रखा है? तो सरकार ने जारी किया बड़ा अपडेट

अगर ब्याज क्रेडिट नहीं हुआ है तो ऐसे में क्या करें?

अगर आपके पीएफ पासबुक में जमा ब्याज की राशि नज़र नहीं आ रही है तो आपको तुरंत ही जाँच की कार्यवाई करनी है।

आपको चेक करना है कि आपको KYC डिटेल्स EPFO पोर्टल पर सही तरह से अपडेट हुई हैं या नहीं। अगर जानकारी बिलकुल सही है तो आप EPFiGMS पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें