
प्रसिद्ध ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल की शुरुआत 17 साल पहले हुई थी, तब से यह अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. अब इस सीरियल में कुछ परिवार ही दिखाई देते है. लेकिन अब सीरियल में नया मोड़ आ रहा है. 17 सालों के बाद इस शो में एक नया परिवार रहने आ रहा है. शो के निर्माता असित मोदी ने खुद इस नए परिवार को दर्शकों से मिलवाया है.
नई फैमिली में कौन -कौन है ?
यह नया परिवार राजस्थान का रहने वाला है. इस परिवार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे हैं. इसमें एक बच्ची का नाम बंसरी है, जो बहुत ही समझदार और शरारती है. वहीं दूसरा बच्चा वीर और बहुत प्यारा है.
परिवार के मुखिया का नाम रत्न सिंह है, जो एक व्यापारी हैं और उनकी साड़ियों की दुकान है. उनकी पत्नी का नाम रूपवती है, जो सेल्फी लेने की शौकीन हैं और सोशल मीडिया पर बहुत फेमस है. असित मोदी ने पूरे परिवार के साथ एक सेल्फी भी ली.

कई दर्शक हुए निराश
उम्मीद की जा रही थी कि शो में दयाबेन की वापिस फिर से होगी. लेकिन ऐसा नही हो रहा है, जिससे कई यूजर्स निराश है. उनका कहना है कि मेकर्स कई सालों से बोल रहे है कि दयाबेन की वापिसी बहुत जल्द होगी, लेकिन वो अभी तक नही आई. एक यूजर ने लिखा, “पहले दयाबेन को लाओ, कब से हमें पागल बना रहे हो. शो में दया का किरदार दिशा वकानी निभा रही थीं.
