
Bahubali फ़्रैंचाइज़ी, जो एस. एस. राजामौली द्वारा बनाई गई है, भारतीय सिनेमा की पहली और सबसे बड़ी अखिल भारतीय (पैन-इंडिया) फ़िल्म बनी, जिसने इतिहास रचते हुए इंडस्ट्री को बदल दिया। इस महाकाव्य गाथा को दुनिया भर के दर्शकों ने सराहा, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिए और सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए।
अब राजामौली उस शानदार अनुभव को वापस ला रहे हैं “बाहुबली: द एपिक” के साथ, जो ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ का एक नया, संपादित और रीमास्टर्ड रूप है। यह फ़िल्म, “बाहुबली: द एपिक,” अब अमेरिका में सभी प्रीमियम बड़े फ़ॉर्मेट्स में रिलीज़ हो चुकी है और इसकी बुकिंग शुरू हो गई है.
29 अक्टूबर के प्रीमियर के लिए बुकिंग शुरू
अमेरिका की बड़ी और शानदार स्क्रीन वाली सिनेमा हॉल चेन (Premium Large Format) ने अपने सोशल मीडिया पर एक बड़े फ़िल्म की बुकिंग शुरू होने का एलान किया है। उन्होंने इसे ‘अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़!’ बताया है। यह फ़िल्म पूरे अमेरिका के बड़े फ़ॉर्मेट सिनेमाघरों में Variance Films द्वारा 29 अक्टूबर को प्रीमियर होगी, जिसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। सामान्य टिकटों की बुकिंग जल्द ही शुरू होगी।
बाहुबली फिल्म को लेकर फैन में ख़ुशी
‘बाहुबली: द एपिक’ में ‘बाहुबली’ की दोनों फ़िल्मों की कहानी को मिलाकर एक नई फ़िल्म बनाई गई है। इसमें कुछ नए सुधार और सीन जोड़े गए हैं। दर्शकों में इसे लेकर काफ़ी उत्साह है क्योंकि उन्हें एक ही बार में दोनों ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों का जादू देखने को मिलेगा। यह फ़िल्म 31 अक्टूबर 2025 को कई प्रीमियम फॉर्मेट्स (जैसे आईमैक्स, डॉल्बी सिनेमा आदि) में तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।