Tags

SSC Board Update: महाराष्ट्र बोर्ड की डेटशीट जल्द होगी जारी mahahsscboard.in से देखें 10वीं-12वीं का शेड्यूल

महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर! 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द ही महाहएसएससीबोर्ड.इन (mahahsscboard.in) पर उपलब्ध होगी। अगर आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी टाइमटेबल जरूर चेक करें। कहीं देरी न हो जाए, पूरी जानकारी यहां देखें।

By Pinki Negi

ssc board maharashtra board ssc hsc exam date sheet 2026

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही 10वीं-12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने वाला है। महाराष्ट्र के 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अब डेटशीट जारी होने के बाद ऑफिशयल वेबसाइट mahahsscboard.in से परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकेंगे। बता दें, पिछेल वर्षों के पैटर्न के आधार पर माना जा रहा है की महारष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षाएं फरवरी-मार्च, 2026 में होंगी। ऐसे में महाराष्ट्र बोर्ड की डेटशीट कब तक जारी की जाएगी चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

महाराष्ट्र बोर्ड की डेटशीट जल्द होगी जारी

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट के जारी होने का इंतजार जल्द ही ख़त्म होने वाला है, बोर्ड जल्द ही 2026 की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा। बता दें, महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो गई हैं और आवेदन 06 अक्टूबर तक चलेंगे। वहीं कक्षा 12वीं के लिए फॉर्म 1 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर, 2025 तक भरे जाएंगे।

कब होंगी कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा

बता दें, महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी और एसएससी परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट के लिए फिलहाल छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा। हालांकि बोर्ड डेटशीट जल्द जारी कर सकता है, पिछले सालों के रुझान के आधार पर वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संभावित डेट्स इस प्रकार हो सकती हैं।

एचएससी परीक्षा (कक्षा 12): फरवरी, 2026 के दूसरे हफ्ते (10 फरवरी के आस-पास) से शुरू होकर मार्च 2026 के दूसरे हफ्ते में ख़त्म होने की संभावना

एसएससी परीक्षा (कक्षा 10): फरवरी, 2026 के तीसरे हफ्ते (20 फरवरी के आस-पास) से शुरू होकर मार्च 2026 के तीसरे हफ्ते में ख़त्म होने की संभावना

2025 में कब आयोजित हुई थी परीक्षा?

बता दें साल, 2025 में महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी की परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच हुई थी, जबकि एसएससी की परीक्षाएं 21 फरवरी से 17 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है की महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में होने की संभावना है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें