LIC Scholarship Scheme 2025: छात्रों के लिए खुशखबरी, तुरंत भरें LIC स्कॉलरशिप का फॉर्म, मिलेंगे 40,000 रुपये, देखें

गरीब और मेधावी छात्रों के लिए LIC Golden Jubilee Scholarship एक शानदार मौका लेकर आई है। इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को 40,000 रुपये तक मिल सकते हैं। अगर आप भी पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद चाहते हैं, तो तुरंत इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करें।

By Pinki Negi

LIC Scholarship Scheme 2025: छात्रों के लिए खुशखबरी, तुरंत भरें LIC स्कॉलरशिप का फॉर्म, मिलेंगे 40,000 रुपये, देखें
LIC Scholarship Scheme 2025

LIC Scholarship Scheme 2025: LIC ने देश के गरीब परिवारों के बच्चों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025′ शुरू की है. इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा, खासकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में मदद मिलेगी. इस स्कॉलरशिप का लाभ सरकारी और प्राइवेट, दोनों तरह के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे ले सकते हैं. बच्चे स्कॉलरॉप से मिलने वाले पैसों से अपनी पढ़ाई का खर्चा आसानी से उठा सकते हैं.

स्कॉलरशिप का पैसा कब तक मिलेगा ?

छात्रों को इस स्कॉलरशिप का फायदा तब तक मिलेगा, जब तक उनका कोर्स पूरा नही हो जाता है. यह स्कॉलरशिप दो साल के लिए दी जाएगी. यदि इस समय छात्रों को कहीं और से इंटर्नशिप या स्टाइपेंड मिल जाता है तो फिर उसे स्कॉलरशिप का लाभ नही दिया जाएगा.

छात्रों को मिलेंगे इतने रुपए

  • मेडिकल फील्ड: अगर आप 12वीं के बाद MBBS, BAMS, BHMS या BDS मेडिकल कोर्स करना चाहते है, तो आपको हर साल 40,000 रुपए मिलेंगे. यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी.
  • इंजीनियरिंग: BE, B.Tech या B.Arch इंजीनियरिंग कोर्स करने वाले छात्रों को हर साल 30,000 रुपए मिलेंगे, जो दो किस्तों में 15,000-15,000 रुपए करके दिए जाएंगे.
  • अन्य कोर्स: अगर आप कोई भी बैचलर डिग्री, डिप्लोमा या ITI कोर्स करते हैं, तो आपको हर साल 20 हजार रुपए, दो किस्तों में दिए जायेंगे.
  • लड़कियों के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप: जो लड़कियां 10वीं के बाद ITI, 12वीं या डिप्लोमा कोर्स करना चाहती है, उन्हे हर साल 15 हजार रुपए मिलेंगे.

LIC Golden Jubilee Scholarship 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले छात्रों को LIC की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज में ‘LIC GOLDEN JUBILEE SCHOLARSHIPS 2025 ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भर लें
  • इसके बाद फॉर्म को जमा कर लें, जिसके बाद आपके ईमेल पर एक कन्फर्मेशन ईमेल आ जाएगा.

इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने हेतु आवेदन करने की आखिरी डेट 22 सितंबर 2025 है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें