
IIT कानपुर ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पांच छात्रों को सीधे ओलंपियाड के तहत बीटेक और बीएस प्रोग्राम में एडमिशन दिलवाया है. इन्होंने जेईई एडवांस्ड के बिना ही एडमिशन लिया है और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच का चयन किया है. इनमें दो छात्र इंटरनेशनल ओलंपियाड इन इन्फॉर्मेटिक्स ट्रेनिंग कैंप और तीन छात्र इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप से हैं. एडमिशन के लिए छात्रों के ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन और ट्रेनिंग कैंप्स में अपनी भागीदारी दिखानी होगी.
ओलंपियाड में एडमिशन के लिए योग्यता
आईआईटी कानपुर के अनुसार, ओलंपियाड चैनल से एडमिशन में कोई आरक्षण नहीं मिलेगा. एडमिशन के लिए एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा.
योग्यता मानदंड
- यहां एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 25 साल होनी चाहिए, जबकि SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी.
- उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय से पास होना ज़रूरी है
JoSAA काउंसलिंग के माध्यम IIT में एडमिशन न लिया हो
IIT में एडमिशन करने के लिए उम्मीदवार ने पिछले साल JoSAA काउंसलिंग के जरिए किसी भी आईआईटी में एडमिशन न लिया हो. तब चाहे उसने उस सीट पर पढ़ाई की हो या सीट छोड़ दी हो. साथ ही जिन उम्मीदवारों का आईआईटी में एडमिशन किसी भी वजह से रद्द हो गया था, वह भी अप्लाई नही कर सकते हैं.