CTET 2025: जुलाई सेशन का नोटिफिकेशन जल्द, पात्रता और फीस डिटेल देखें

जल्द ही आ रहा है CTET 2025 का जुलाई सेशन! लाखों उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार पात्रता और फीस में क्या बदलाव हो सकते हैं? क्या आपकी तैयारी पूरी है? नोटिफिकेशन आते ही, सभी जरूरी जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए तैयार हो जाएँ।

By Pinki Negi

CTET 2025: जुलाई सेशन का नोटिफिकेशन जल्द, पात्रता और फीस डिटेल देखें
CTET 2025

जो छात्र CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उन्हें जुलाई 2025 के नोटिफिकेशन का इंतजार है. CBSE यह एग्जाम साल में दो बार (जुलाई और दिसंबर) में आयोजित करती है. माना जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी.

पात्रता

CTET एग्जाम में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 देने के लिए आपको 12 वीं में 50% अंकों के साथ D.El.Ed या इसके बराबर का कोई कोर्स पास करना होगा. कुछ मामलों में अगर आपने ग्रेजुएशन के साथ B.Ed किया है, तो भी आप यह पेपर दे सकते हैं. इसके अलावा पेपर 2 देने के लिए आपको ग्रेजुएशन के साथ D.El.Ed या उसके बराबर का कोई कोर्स पास करना होगा.

इसके अलावा अगर आप पेपर 1 पास करते हैं तो आप 1 से लेकर 5 वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाएंगे. वहीं अगर आप पेपर 2 पास करते हैं तो आप 6 से 8 वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाएंगे.

आवेदन प्रक्रिया और फीस की जानकारी

CTET एग्जाम के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन होंगे. इसके लिए आप ctet.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए General, OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1000 रुपए और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए फीस देनी होगी. वहीं SC, ST, Divyang वर्ग के आवेदकों को एक पेपर के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए देने होंगे.



Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें