Tags

CBSE Class 10 SST Sample Paper 2025–26: SST Sample Paper 2025–26 with Solutions: समाजशास्त्र परीक्षा की पूरी तैयारी एक क्लिक में करें

CBSE कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान विषय की अच्छे से तैयारी करने के लिए सभी विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट में जाकर सैंपल पेपर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

By Manju Negi

हर साल फरवरी और मार्च के महीने से बोर्ड परीक्षाएं शुरू कराई जाती है। अब जल्द ही नया वर्ष लगने वाला है और बोर्ड अभियार्थी अभी से अपनी तैयारी पर जुट गए हैं। इसके चलते CBSE ने बच्चों के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट में मुख्य विषय के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। अगर आप कक्षा 10 के छात्र हैं और आपका विषय सामाजिक विज्ञान हैं तो आप इस लेख में इस विषय के सैंपल पेपर प्राप्त कर सकते हैं। सैंपल पेपर से आपकी परीक्षा की पूरी तैयारी और भी आसानी से हो पाएगी।

CBSE Class 10 SST Sample Paper 2025–26: SST Sample Paper 2025–26 with Solutions: समाजशास्त्र परीक्षा की पूरी तैयारी एक क्लिक में करें

कक्षा 10 SST (सामाजिक विज्ञान) तैयारी 2025–26

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 का एक अनिवार्य सब्जेक्ट है, इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र शामिल हैं। आप सैंपल पेपर की सहायता से अपना अभ्यास अच्छे से कर सकते हैं। इसमें आपको परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और समय प्रबंधन का तरीका समझ आएगा। इसके साथ ही आप समाधान/अंकन योजना की सहायता से जान पाएंगे कि उत्तर केसा लिखा है और पुरे अंक कैसे मिलेंगे। इसमें उत्तर बेहतर तरीके से दिए रहते हैं जिससे स्कोर हाई बनेगा।

कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान नमूना पेपर 2025–26 का पैटर्न

सीबीएसई सैंपल पेपर में सेम कक्षा 10 के वास्तविक परीक्षा स्तर की तरह ही प्रश्न दिए रहते हैं। इसका अभ्यास करने से आप परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारी जान सकते हैं। इसका पैटर्न कुछ इस प्रकार है नीचे इमेज में देखें।

Class 10 Social Science Sample Paper Pattern 2025–26

कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान नमूना पेपर 2025–26

CBSE की वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर आप कक्षा 10 सोशल साइंस अर्धवार्षिक नमूना पेपर पीडीएफ के साथ अंकन योजना का पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप डायरेक्ट सैंपल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे टेबल में दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

CBSE कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान एसएसटी नमूना पेपर 2025–26
सामाजिक विज्ञान नमूना पेपर 2025 डाउनलोड के लिए क्लिक करें
अंकन योजना (समाधान कुंजी) डाउनलोड के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें- CBSE Class 10 SST Sample Paper 2025–26: SST Sample Paper 2025–26 with Solutions: समाजशास्त्र परीक्षा की पूरी तैयारी एक क्लिक में करें

सीबीएसई कक्षा 10 SST सैंपल पेपर डिजाइन (2025-26)

सेक्शन कुल अंक प्रश्नों की संख्या मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशंस
खंड A, इतिहास 20 अंक Q1 – Q9MCQ (1×4) + VSA (2×1) + (3×1) + LA (5×1) + मैप (2) + केस-आधारित (4)
खंड B, भूगोल 20 अंक Q10 – Q19MCQ (1×6) + VSA (2×1) + LA (5×1) + मैप (3) + केस-आधारित (4)
खंड C, राजनीती विज्ञान 20 अंक Q20 – Q29MCQ (1×4) + VSA (2×2) + SA (3×1) + LA (5×1) + केस-आधारित (4)
खंड D, अर्थशास्त्र 20 अंक Q29 – Q38MCQ (1×6) + SA (3×3) + LA (5×1) + केस-आधारित (4)
कुल 80 अंक 38 प्रश्न
Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें