Benefits of Studying in Navodaya Vidyalaya: नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के 10 बड़े फायदे

नवोदय विद्यालय सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है। यहां बच्चों को पढ़ाई, खेल, म्यूजिक, आर्ट, अनुशासन और करियर गाइडेंस सब कुछ मिलता है। यही वजह है कि यहां पढ़ा हर बच्चा आत्मविश्वास से भरा और हर फील्ड में सफल दिखता है। पढ़िए वो 10 बड़े फायदे, जो नवोदय को बनाते हैं बच्चों का सबसे बड़ा सपना

By GyanOK

नवोदय विद्यालय का नाम आपने जरूर सुना होगा. यहां एडमिशन पाना थोड़ा मुश्किल होता है, हर साल लाखों बच्चे एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं लेकिन सबका सिलेक्शन नहीं हो पाता है लेकिन एक बार जब आप सेलेक्ट हो गए तो मान लीजिए कि आपकी ज़िंदगी बदल सकती है. चलिए जानते हैं ऐसे 10 फायदे, जिनकी वजह से हर बच्चा और हर पैरेंट नवोदय को खास मानते हैं.

Benefits of Studying in Navodaya Vidyalaya: नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के 10 बड़े फायदे
Benefits of Studying in Navodaya Vidyalaya: नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के 10 बड़े फायदे

बेहतरीन और क्वालिफाइड टीचर्स

नवोदय में पढ़ाने वाले टीचर्स बेहद काबिल होते हैं. ज्यादातर TGT और PGT लेवल के होते हैं, जिनकी सैलरी भी 60 हज़ार से ऊपर होती है. यानी यहां आपको पढ़ाई कराने वाले साधारण नहीं बल्कि अच्छे-खासे एक्सपर्ट मिलते हैं. और हाँ, हर सब्जेक्ट के कई टीचर्स होते हैं, तो सीखने का तरीका भी आप चुन सकते हैं.

यह भी देखें: कक्षा 6 में एडमिशन का आखिरी मौका! फिर बढ़ी रजिस्ट्रेशन की डेट, जल्दी करें आवेदन

शानदार माहौल और पढ़ाई का कॉम्पिटिशन

नवोदय का एनवायरनमेंट गजब का होता है। यहां सारे बच्चे कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम पास करके आते हैं, तो पढ़ाई-खेल सबमें हेल्दी कॉम्पिटिशन मिलता है. अगर आपका दोस्त पढ़ रहा है या खेल में अच्छा कर रहा है तो आपके अंदर भी बेहतर करने का जोश आ जाता है.

ऑल राउंड डेवलपमेंट

यहां सिर्फ पढ़ाई पर जोर नहीं होता. स्पोर्ट्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, पर्सनालिटी और टाइम मैनेजमेंट हर चीज़ पर ध्यान दिया जाता है. सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक का शेड्यूल तय होता है. इससे बच्चे टाइम की वैल्यू समझते हैं और खुद को डिसिप्लिन्ड बनाते हैं.

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट

गांव से आए साधारण बच्चे यहां कुछ सालों में कॉन्फिडेंट, स्मार्ट और स्किल्ड बन जाते हैं. यहां का माहौल, एक्टिविटीज और टीचर्स बच्चों की पर्सनालिटी को पूरी तरह बदल देते हैं.

खेलों की जबरदस्त सुविधाएं

नवोदय सिर्फ खेलने की जगह नहीं देता बल्कि बच्चों को स्टेट लेवल और नेशनल लेवल तक पहुंचने का मौका भी देता है. यहां से निकले कई बच्चों ने स्पोर्ट्स में करियर बनाया है.

म्यूजिक, आर्ट और मेडिकल सुविधाएं

अगर आपको गाना-बजाना पसंद है या ड्राइंग-पेंटिंग करनी है तो यहां हर चीज़ के लिए क्लास और टीचर मौजूद हैं. साथ ही, मेडिकल फैसिलिटी भी बहुत अच्छी है.

करियर की सही गाइडेंस

नवोदय बच्चों को 9वीं–10वीं से ही भविष्य के लिए तैयार करने लगता है. IIT, NEET जैसे एग्ज़ाम्स की तैयारी में भी यहां खास गाइडेंस दी जाती है. ताकि बच्चा भविष्य में भी अच्छी पढ़ाई कर सके.

रीजनल लैंग्वेज और कल्चर एक्सचेंज

यहां बच्चों को दूसरी भाषाएं और कल्चर सीखने का मौका मिलता है. हर साल कई बच्चों को एक साल के लिए दूसरे राज्य भेजा जाता है, ताकि वे वहां की भाषा और संस्कृति को समझ सकें.

सीनियर- जूनियर बॉन्डिंग

नवोदय में पढ़ाई सिर्फ किताबों से नहीं होती. यहां के सीनियर्स बच्चों को गाइड करते हैं और कई बार जिंदगी भर के लिए दोस्त बन जाते हैं. जिन्हें हम नवोदयन के नाम से जानते हैं.

जिंदगी बदल देने वाला अनुभव

नवोदय में पढ़ाई करने के बाद सिर्फ 6 साल नहीं, बल्कि आने वाले 70 साल तक आपकी सोच, आपका कॉन्फिडेंस और आपकी पर्सनालिटी पर असर दिखता है.

नवोदय विद्यालय सिर्फ एक स्कूल नहीं बल्कि एक ऐसी जगह है, जहां बच्चा पढ़ाई, खेल, कला और जिंदगी के हर पहलू में निखर जाता है. यही वजह है कि यहां एडमिशन लेना लाखों बच्चों का सपना होता है.

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें