Milk Price Hike : दूध के दाम हो गए कम, अब 1 लीटर के लिए देने होंगे इतने पैसे

क्या आपने सुना है कि दूध के दाम कम हो गए हैं? हाल ही में सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे दूध और दूध से बने उत्पाद सस्ते हो सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या इसका फायदा सीधे आपकी जेब को मिलेगा? क्या अब आपको 1 लीटर दूध के लिए कम पैसे देने पड़ेंगे?

By Pinki Negi

Milk Price Hike : दूध के दाम हो गए कम, अब 1 लीटर के लिए देने होंगे इतने पैसे
Milk Price Hike

हाल ही में GST परिषद में बड़ा बदलाव होने से दूध और उसे बने उत्पादों की कीमतें कम हुई है. यह नए नियम  22 सितंबर, 2025 से लागू होंगे. अब कई लोगों के मन में सवाल उठ रहे है कि GST में बदलाव होने से अब 1 लीटर दूध कितने रुपए में मिलेगा. वैसे मार्केट में अलग-अलग ब्रांड और प्रकार के दूध की कीमत अलग-अलग होती है और यह कीमत हर जगह अलग -अलग हो सकती है. लेकिन कुछ कम्पनियों ने 1 लीटर दूध की कीमत तय की है.

किन चीजों पर होगा असर?

  • UHT दूध – पहले दूध पर 5% GST लगाया जाता था, जिसे अब पूरी तरह से हटा दिया गया है.
  • पनीर और छेना – पहले इन पर 5% GST लगता था, जो अब हटा दिया गया है.
  • मक्खन, घी और चीज – इन पर लगने वाला GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है.

अब इतने में मिलेगा 1 लीटर

  • अमूल (Amul):
    • अमूल गोल्ड: लगभग ₹65 से ₹66 प्रति लीटर।
    • अमूल ताजा: लगभग ₹53 से ₹54 प्रति लीटर।
    • अमूल भैंस का दूध (A2 Buffalo Milk): लगभग ₹70 प्रति लीटर।
  • मदर डेयरी (Mother Dairy):
    • फुल क्रीम दूध: लगभग ₹69 प्रति लीटर।
    • टोन्ड दूध: लगभग ₹57 प्रति लीटर।
    • गाय का दूध: लगभग ₹59 प्रति लीटर।
  • सरस (Saras) (राजस्थान में):
    • सरस गोल्ड: लगभग ₹68 प्रति लीटर।
    • सरस टोन्ड: लगभग ₹54 प्रति लीटर।

ध्यान रखें ये कीमतें सभी शहरों में थोड़ी अलग हो सकती है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें