
जब से ऑनलाइन शॉपिंग शुरू हुई है लोग घर बैठे ही अपना पसंदीदा और प्राइस के हिसाब से सामान आर्डर कर लेते हैं। आपने भी कभी न कभी मिंत्रा–अमेज़न कंपनी से पार्सल जरूर मंगाया होगा। ग्राहकों को घर तक पार्सल पहुंचाने का काम डिलीवरी बॉय करता है। ऐसे में आपने जरूर कभी तो सोचा होगा कि इन्हे महीने में कितनी सैलरी मिलती है और साथ में यदि कोई पार्सल इनसे गुम हो जाता है तब क्या होता है। आइए आज हम आपको इस लेख में इसी से सम्बंधित जानकारी बताने जा रहें हैं।
यह भी देखें- इंजीनियर-डॉक्टर नहीं बनना? ये 6 करियर आपको दिला सकते हैं लाखों की कमाई!
नौकरी कैसे मिलेगी?
यदि आप भी मिंत्रा–अमेज़न जैसी बड़ी कंपनियों में डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं तो इस के लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आपको सम्बंधित स्थानीय ऑफिस में जाना होगा। यहाँ पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपने पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है इसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स का सत्यापन भी किया जाता है। जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो इसके बाद आपको 3.4 दिन ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है। इस ट्रेनिंग में आपको सिखाया जाएगा कि कैसे पार्सल पहुंचाने हैं उनका व्यवहार कस्टमर के साथ कैसा रहना चाहिए।
कितनी मिलती है सैलरी?
बता दें इन दोनों कंपनी में डिलीवरी बॉय की कोई फिक्स सैलरी नहीं है। आपने एक दिन में कितने अधिक पार्सल डिलीवर करते हैं उसके हिसाब से आपकी कमाई होगी।
अमेज़न में एक पार्सल को पहुंचाने पर 12 रूपए मिलते हैं। एक दिन में डिलवरी बॉय को लगभग 80 पार्सल मिल जाते हैं वहीं जो डिलवरी बॉय समय पर काम पूरा कर लेते हैं उन्हें एक दिन में 100 से पार्सल डिलीवरी करने को दिए जा सकते हैं।
मिंत्रा में एक पार्सल की कीमत 12 रूपए है इसके अतिरिक्त कई बार 2 रूपए का इंसेंटिव भी मिलता है। इससे एक पार्सल पर 16 रूपए की कमाई हो जाती है। अब आप हिसाब लगा सकते हैं कि इतने पार्सल पर कितने रूपए की कमाई होगी।
जिम्मेदारी से करना होता ये काम!
डिलीवरी बॉय के लिए यह काम किसी बड़ी जिम्मेदारी से कम नहीं है क्योंकि उसे कई पार्सल को ध्यान से ले जाना होता है। इनमे सस्ते पार्सल के अलावा महंगे पार्सल भी होते हैं। पार्सल ले जाते समय सुरक्षा का अधिक ध्यान रखना होता है। यदि कोई पार्सल गुम अथवा टूट जाता है तो उसे ही इसकी पूरी भरपाई करनी होगी। यदि आपने 1000 रूपए का सामान खो दिया तो इसकी भुगतान आपको ही करना पड़ेगा।
