
कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 % टैरिफ लगाया था, जिसे लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। रक्षा मंत्री ने कहा. .दुनिया में कोई भी स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है और बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत को अपने राष्ट्रीय हितों को सबसे ऊपर रखना होगा। . NDTV Defence Summit 2025 में उन्होंने कहा कि आज दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है और हर दिन नई चुनौतियां आ रही हैं, चाहे वह महामारी हो या आतंकवाद।
अब भारत को बनना होगा आत्मनिर्भर
रक्षा मंत्री ने कहा कि अब देश को आत्मनिर्भर होना होगा, ये एक विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत बन गई है. भारत किसी को दुश्मन नहीं मानता है, लेकिन हमारे लिए किसानों और व्यापारियों का हित सबसे ऊपर है. साथ ही उन्होंने कहा आज समय बदल गया है, अब हमें अपनी रक्षा खुद करनी होगी न की किसी दूसरे देशों पर निर्भर रहना होगा.
उन्होंने बताया कि 2014 में हमारा रक्षा निर्यात 700 करोड़ रुपए से भी कम था, , जो अब बढ़कर लगभग 24,000 करोड़ रुपए हो गया है. यानी की भारत अब सिर्फ हथियार खरीदने वाला नहीं, बल्कि बनाने और बेचने वाला देश भी बन रहा है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में इस्तेमाल हुए स्वदेशी उपकरण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि हमारी बहादुर सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मिशन के समय स्वदेशी उपकरणों का उपयोग करके अपने दुश्मनों पर निशाना मारा. ये मिशन कुछ दिनों की लड़ाई नहीं थी, बल्कि यह सालों की कड़ी मेहनत और बेहतर तैयारी का नतीजा था. उन्होंने समझाया कि जैसे एक खिलाड़ी कुछ सेकंड में दौड़ जीत लेता है, लेकिन उसके पीछे महीनों और सालों की मेहनत होती है, उसी तरह हमारे जवानों ने भी अपनी सालों की तैयारी और स्वदेशी हथियारों के दम पर यह सफलता हासिल की.
