
छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा झटका। हाल ही में राज्य सरकार ने अपनी “बिजली बिल हाफ” योजना में एक बड़ा बदलाव किया है। राज्य में पिछले 6 साल से 400 यूनिट बिजली खर्च करने पर 50 % की छूट मिल रही थी. लेकिन अब केवल 100 यूनिट बिजली खर्च करने पर 50 % की छूट मिलेगी, इस छूट का लाभ केवल घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। यदि आप इससे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते है तो आपको पूरा बिल देना होगा।
‘बिजली बिल हाफ’ योजना में हुआ बड़ा बदलाव
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नागरिकों को बिजली पर सब्सिड़ी का लाभ प्राप्त करने के लिए ‘बिजली बिल हाफ’ योजना शुरू की थी. पहले 400 यूनिट बिजली पर 50 % की छूट मिलती थी, लेकिन बिजली कंपनी को काफी नुकसान होने के कारण इस योजना में बदलाव किये गए. अब यहाँ के लोगो को केवल 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 50 % सब्सिड़ी का लाभ मिलेगा। इस बदलाव के बाद इस योजना का लाभ केवल वहीं उठा पाएंगे, जो लोग कम बिजली खर्चे करते हैं.
1 अगस्त से हुआ बदलाव
सरकार ने 1 अगस्त से 2025 से ‘बिजली बिल हाफ’ योजना में बदलाव किया है, जिसका असर सितंबर के बिल में देखेगा। इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा, जो अभी तक 400 यूनिट बिजली का इस्तेमाल फ्री कर रहे थे, यानि हर महीने 558 से लेकर 1223 रूपये बचा रहे थे. इस बदलाव से खासतौर पर मध्यम वर्ग के लोगो पर बुरा असर होगा।
