Punjab Ration Card News: 55 लाख परिवारों के राशन कार्ड पर संकट, CM भगवंत मान बोले- कोई कार्ड नहीं कटेगा

पंजाब में 55 लाख परिवारों के राशन कार्ड पर खतरा मंडरा रहा है! क्या आपका नाम भी इस लिस्ट में है? इन सब के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि किसी भी गरीब का राशन कार्ड नहीं काटा जाएगा. आखिर क्यों आई यह नौबत और क्या है पूरा मामला?

By Pinki Negi

Punjab Ration Card News: 55 लाख परिवारों के राशन कार्ड पर संकट, CM भगवंत मान बोले- कोई कार्ड नहीं कटेगा
Punjab Ration Card News

पंजाब सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों से पंजाब के गरीब नागरिकों पर बुरा असर हो रहा है. देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं पंजाब में लाखों परिवारों की फ्री राशन की सुविधा बंद हो गई है. केंद्र सरकार राज्य के 55 लाख परिवारों का राशन रोकने की तैयारी में है. जिनमे से 23 लाख लोगों का राशन जुलाई में ही बंद हो गया है और अब इस महीने 32 लाख लोगों का राशन रोक दिया जाएगा.

ऐसा इसलिए हो रहा है जिन लोगों ने अपने राशन कार्ड का eKYC अपडेट नही करवाया है, उनका कार्ड बंद कर दिया जा रहा है. केंद्र सरकार ने चुनाव के समय गरीब लोगों को फ्री राशन देने का वादा किया था.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया विरोध

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राशन कार्ड रद्द करने के मामले में केंद्र सरकार का विरोध किया. उन्होंने राशन कार्ड का eKYC अपडेट कराने के लिए 6 महीने का समय मांगा है ताकि किसी भी नागरिक का कार्ड रद्द न हो. इस काम को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी टीम को भी निर्देश दिए है कि वह घर -घर जाकर eKYC करवाएँ. इसके अलावा भगवंत मान ने साफ कहा है कि जब तक वह मुख्यमंत्री हैं, तब तक किसी भी गरीब का राशन कार्ड नहीं काटा जाएगा.

गरीबों को मिलना चाहिए उनका हक

पंजाब सरकार का कहना है कि राशन सिर्फ इस योजना नहीं, बल्कि गरीबों का संवैधानिक और नैतिक अधिकार है. केंद्र सरकार का यह फैसला असंवेदनशील है. केंद्र सरकार गरीब लोगों को तकनीकी कमियों का बहाना बताकर उनसे उनका हल ले रहे है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें