
आज के समय अधिकतर युवा एक अच्छे करियर या रोजगार के लिए विदेश में नौकरी ढूंढ रहे हैं। भारत से हर साल लाखों की संख्या में युवा विदेश में नौकरी के लिए जाते हैं, दुनियाभर के देशों में से भारत उन देशों में शामिल है जहाँ से अधिकतर युवा नौकरी के लिए विदेश जाकर बसना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, की विदेश में ऐसे कौन से प्रोफेशन्स हैं जिन्हे डबल सैलरी मिलती है। यदि नहीं तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ जरुरी प्रोफेशन्स के बारे में जिन्हे विदेश में लाखों की सैलरी प्राप्त होती है।
यह भी देखें: इंजीनियर-डॉक्टर नहीं बनना? ये 6 करियर आपको दिला सकते हैं लाखों की कमाई!
कीन्हे मिलती है डबल सैलरी
आमतौर पर विदेशो में सबसे अधिक मांग हेल्थकेयर, आईटी, कंस्ट्रक्शन, फाइनेंशियल सर्विस और एग्रीकल्चर में होती है। विदेश में लाखों की सैलरी कुछ कारकों पर निर्भर करती है इनमें इंजीनियरिंग, आईटी, डॉक्टर्स, टेक्नोलॉजी या फिर सीईओ ऐसे लोग हैं जिनकी सैलरी इंडिया के मुकाबले डबल होती है। इसके आलावा यह बड़ा अंतर काम करने की स्थिति और जीवनयापन में होने वाले खर्चो के कारण भी देखा जाता है।
यह भी देखें: लंदन को पछाड़ दुनिया की No.1 एजुकेशन सिटी बनी ये जगह! भारत के 4 शहरों ने भी मारी एंट्री
अनुभवी लोगों को मिलती है अधिक लाभ
इसके अतिरिक्त ऐसे युवा जिनके पास किसी खास क्षेत्र में एक्सपीरियंस हैं वह विदेश में ज्यादा आकर्षक सैलरी पैकेज मिलता है। इसमें डॉक्टर्स, इन्वेस्टमेंट बैंकर, सीएफओ, वित्तीय विश्लेषक, वित्त पेशेवर, कॉर्पोरेट लॉयर या तेल और गैस उद्योग में काम करने वाले कुछ ख़ास इंजीनियर्स आदि से जुड़े लोग विदेशों में हाई सैलरी पर काम करते हैं। इन्हें भारत की अपेक्षा डबल या उससे भी अधिक सैलरी मिलती है।
यह भी देखें: UKPSC PCS 2025: बनें उत्तराखंड के PCS अफसर, करियर का सुनहरा मौका हाथ से न जाने दें!