
JEECUP 2025: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने यूपी पॉलीटेक्निक की लगभग 90,000 खाली सीटों को भरने के लिए 6 वीं ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी है. परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा है कि छात्र 21-25 अगस्त तक इस काउंसलिंग के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इस काउंसलिंग में सिर्फ वहीं छात्र भाग लेंगे, जिन्होंने 5 वे चरण तक एडमिशन नहीं लिया था. इसके अलावा जिन लोगों को सीट मिल चुकी है, वे 27 अगस्त से 1 सितंबर तक अपनी फीस जमा कर लें. छठे राउंड की सीट वापस लेने का आखिरी मौका 2 सितंबर 2025 है.
1 सितंबर 2025 तक जमा करनी होगी फीस
छठे राउंड के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन की प्रक्रिया यूपी के सभी जिलों में बनाए गए सहायता केंद्रों पर होगी. उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. सीट मिलने के बाद छात्र को पोर्टल के जरिए से 3,000 रुपये की सीट एक्सेपटेंस फीस और 250 रुपये की काउंसलिंग फीस, कुल 3,250 रुपये ऑनलाइन जमा करनी होगी. इसके बाद उम्मीदवार को 1 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे तक अपनी बाकी फीस जमा करनी होगी. इसके बाद ही आपका एडमिशन कन्फर्म माना जायेगा.
इस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग
शिया पीजी कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक कोर्सों की ऑनलाइन काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होगी. इस संबंध में कॉलेज के एडमिशन कोऑर्डिनेटर ने निर्देश जारी कर दिए हैं. एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर एमएम अबु तैय्यब ने बताया कि जिन छात्रों ने बीए, बीएससी, बीकॉम, एलएलबी (पंचवर्षीय), बीबीए, और बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार के पहले सेमेस्टर में एडमिशन के लिए फीस जमा कर दी है, उनकी काउंसलिंग 22 से 28 अगस्त तक ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर होगी.
