Tags

ये हैं 8 बेस्ट ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, जिन्हें करने के बाद मिलेगी लाखों की सैलरी

गूगल आईटी सपोर्ट पॉरफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स जैसे सात ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी दे रहें हैं जिन्हे करके आप बेहतर करियर और महीने में लाखों की सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

By Manju Negi

पहले बोला जाता था कि अच्छी नौकरी चाहिए तो कॉलेज की डिग्री होनी बहुत जरुरी है लेकिन अब यह बात पुरानी हो गई है। अब कोर्स करके ऑनलाइन सटिफिकेट लेकर युवा लाखों में कमाई कर सकते हैं। यानी की अब आपके पास डिग्री भी नहीं है तो फ्री और पेड ऑनलाइन कोर्स करके आपको जॉब मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि वर्ष 2026 तक टेक्नोलॉजी और बिजनेस सेक्टर में इन सर्टिफिकेट कोर्स को बड़ी मान्यता मिल जाएगी। ये डिग्री हैं की जगह लेने वाले हैं। आज हम आपको इस लेख में 8 प्रमुख ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स बताने जा रहें हैं, जिन्हे करके आप सालाना लाखों की सैलरी प्राप्त कर पाएंगे।

ये हैं 8 बेस्ट ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, जिन्हें करने के बाद मिलेगी लाखों की सैलरी

हाई-डिमांड टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट सर्टिफिकेट

हम आपको नीचे कुछ ऐसे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स बताने जा रहें हैं जिनकी डिमांड आजकल बहुत है। ये बेहतरीन कोर्ट करके आप अपना शानदार करियर बनाकर अच्छी सैलरी पा सकते हैं।

1. AWS Certified Solutions Architect

क्या आप क्लाउड कम्प्यूटिंग के फील्ड में जाना चाहते हैं तो अमेजन वेब सर्विसेज का यह सर्टिफिकेट कोर्स आपके लिए सबसे बेहतरीन है। इस कोर्स में आप क्लाउड पर बड़े सिस्टम बनांने की जानकारी और ट्रेनिंग सीखेंगे। आपको इसमें AWS की आवश्यक सेवाएं जैसे, सर्वर,डेटा स्टोरेज, नेटवर्किंग और सुरक्षा जैसे सिस्टम सीखने को मिलेंगे। इस सर्टिफिकेट को करके आप हाई सैलरी वाली नौकरी आसानी से पा सकते हैं।

2. गूगल आईटी सपोर्ट पॉरफेशनल सर्टिफिकेट

क्या आप टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपना करियर बनाने की सोच रहें हैं लेकिन कोर्स कौन सा करें इसके लिए कन्फ्यूज़्ड हैं। तो चिंता न करें आप इस कोर्स को कर सकते हैं जिसमें आपको टेक्नोलॉजी की प्रैक्टिकल इनफार्मेशन दी जाएगी। आप इसमें कंप्यूटर सिस्ट के नेटवर्क का काम और इसे कैसे ठीक किया जाता है, जैसी जानकारी दिखेंगे। इस क्षेत्र में इस कोर्ट का सर्टिफिकेट बहुत मायने रखता है।

3. Project Management Professional (PMP)

आज के समय में हर कंपनी अपने छोटे बड़े काम को संभालने और देखने के लिए एक्सपर्ट की मदद लेती है। ऐसे में अगर आप यह PMP सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं तो आप सालाना 12 लाख से 22 लाख रूपए कमा सकते हैं। इस कोर्स में आपको किसी भी प्रोजेक्ट को शुरू और आखिरी तक मैनेज करने की जानकारी दी जाएगी।

4. Certified Data Professional (CDP)

आज के समय में डेटा का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है। इसकी बाजार में बहुत अधिक डिमांड है। इस सर्टिफिकेट कोर्स में आप डेटा से सम्बंधित सभी काम सीख पाएंगे, जिन्हे कंपनी तलाश रही है। आप इसमें डेटा इकठ्ठा करना और उसका एनालिसिस करना सीखेंगे। डेटा एनालिटिक्स और डेटा साइंस के क्षेत्र में नौकरी की काफी डिमांड है, आपको लाखों की सैलरी के साथ अच्छी जॉब मिल जाएगी।

5. Certified ScrumMaster (CSM)

अगर आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस कोर्स को कर सकते हैं। इसमें आपको एजाइल से जुडी जानकारी बताई जाएगी। एजाइल के जरिए कंपनियां कम समय में बेहतरीन सॉफ्टवेयर बना सकती हैं। इस सर्टिफिकेट को पा कर आप टीम को मैनेज का काम कर पाएंगे। प्रोजेक्ट के कामों को अच्छे से देख पाएंगे और टीम को गाइड कर पाएंगे। अच्छी सैलरी के साथ शानदार करियर बन जाएगा।

6. HubSpot Content Marketing Certificate

क्या आप डिजिटल मार्केटिंग सीखकर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इस सर्टिफिकेट कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्ट से आप कॉन्टेंट मार्केटिंग की बारे में पूरी तरह से जान सकते हैं। आपको सिखाया जाएगा कि ग्राहकों तक पहुंचने के लिए सबसे बेहतर कॉन्टेंट प्लानिंग क्या है।

7. Cisco Certified Network Associate (CCNA)

इस ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स को करके आप आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और नेट्वोर्किंग की बेसिक प्रिंसिपल्स को डीपली समझ सकते हैं। नेटवर्क इंजीनियर अथवा नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर बनें के लिए यह कोर्स सबसे बेस्ट है। आपको हर महीने बढ़िया सैलरी मिलेगी।

8. Microsoft Certified: Azure Fundamentals

आज के समय में अगर आप एज्योर फंडामेंटल कोर्स करते हैं तो आपको नौकरी मिलने के चांस अधिक हैं। इसमें क्लाउड कम्प्यूटिंग की बुनियादी बातें सिखाई जाती हैं। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के इस बड़े प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने की जानकारी सिखाई जाएगी।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें