Tags

टीचर्स के लिए सुनहरा मौका! 44,000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, CM का बड़ा ऐलान

शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी! इस राज्य में 44,000 से अधिक शिक्षकों की भर्तियां होने जा रही हैं। खुद मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान किया है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें। जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया और योग्यता की जानकारी।

By Pinki Negi

teacher vacancy 2025 odisha cm mohan charan majhi announced recruitment for more than 44000 posts

ओडिशा में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। राज्य में प्राथमिक स्कूलों में जल्द ही टीचर की भर्तियों की जाएगी। इसके लिए सीएम मोहन चरण माझी ने गुरूवार को ऐलान किया की ओडिशा सरकार अगले तीन वर्षों में प्राथमिक विद्यालयों में 44,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियां करेगी यानी हर साल लगभग 15,000 प्राथमिक शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। इस अवधि के दौरान लगभग 40 हजार नए पद सृजित किए जाएंगे।

यह भी देखें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान! 1.93 लाख टीचर्स की भर्ती से बदलेंगे यूपी के स्कूल

हर वर्ष भरे जाएंगे 15,000 शिक्षकों के पद

सीएम ने आगे यह भी कहा की यह निर्णय राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत प्राथमिक विद्यालयों में एडहॉक आधार पर कार्यरत शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का भी निर्णय लिया है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय की और से जारी विज्ञापन में कहा गया है की मुख्यमंत्री ने अगले तीन वर्षों में शिक्षकों के 44,433 पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। अब प्रत्येक वर्ष 15 हजार प्राथमिक शीसखाकों के पद भरे जाएंगे।

यह भी देखें: CBSE का बड़ा बदलाव! 9वीं में शुरू होगा ओपन बुक एग्जाम, जानिए कब से

छात्रों को दी जाएगी निःशुल्क किताबें

राज्य में शिक्षक भर्ती को बढ़ावा देने के साथ-साथ राज्य में छात्रों को बिना किसी आर्थिक समस्या के शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए राज्य की निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना का विस्तार कक्षा 9वीं और 10वीं तक के छात्रों तक करने का निर्देश दिया है। वर्तमान में राज्य के कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों को ही निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें प्रदान की जाती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को छात्रावास में रह रहे छात्रों को बेहतसार स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए भी नर्स दाइयों (ANM) की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें:CBSE की नई गाइडलाइन: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठना है, तो 75% अटेंडेंस जरूरी!

OTET परीक्षा हुई स्थगित

बता दें, अब ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (OTET) जिसका आयोजन 31 अगस्त को किया जाना था, वह कुछ अपरिहार्य कारणों से फिर से स्थगित कर दी गई है। इस संबंधन में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित करने की बात कहि गई है। इससे पहले इस परिसखा का आयोजन 20 जुलाई को किया जाना था, लेकिन परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक होने के कारन परिसखा को स्थगित करना पड़ा था।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें