
जो उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले है, उनके लिए खुशखबरी है. सरकार ने SSC MTS और हवलदार भर्ती 2025 में पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है. पहले पदों की संख्या 5,464 थी, जिसे अब बढ़ाकर 8,021 कर दिया है. इन पदों में MTS और हवलदार दोनो है. आवेदक ssc.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं.
भर्ती की संख्या में हुई बंपर बढ़ोतरी
हाल ही में SSC ने एमटीएस और हवलदार की भर्तियों में बंपर बढ़ोतरी की है. SSC ने बुधवार को नोटिस जारी करते हुए कहा कि एमटीएस के पद 4,375 से बढ़ाकर 6,810 कर दिए गए हैं, जबकि हवलदार के पदों की संख्या 1,089 से बढ़ाकर 1,211 कर दी गई है. यह भर्तियाँ केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में स्थायी पदों के लिए की जाएंगी.
आवेदन करने के लिए उम्र सीमा
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के पदों के लिए जून 2025 में आवेदन फॉर्म भरें गए थे. MTS के कुल 6810 पदों में से 6078 पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल रखी है, वहीं 732 पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल रखी है. इसके अलावा हवलदार पद के लिए भी आयु सीमा तय की गई है.
चयन प्रक्रिया
इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार का चयन अलग -अलग चरणों में होगा. सबसे पहले उम्मीदवार की एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होगी. MTS पद के लिए केवल यही परीक्षा होगी, जबकि हवलदार पद के लिए कंप्यूटर परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षा (PET/PST) भी होगी. इन परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स का वार्फिकेशन करवाना होगा. चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल-1 का वेतन मिलेगा.