Tags

SSC CHSL Exam 2025: 12 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा, अभी डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड ssc.gov.in से

SSC ने CHSL 2025 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लाखों उम्मीदवारों में प्रतियोगिता कड़ी है, इसलिए तुरंत ssc.gov.in पर जाकर अपनी परीक्षा सिटी और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। देरी की वजह से सेंटर दूर पड़ सकता है और एंट्री भी रुक सकती है!

By Pinki Negi

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) 2025 की भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर को निर्धारित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जिन्हें परीक्षा के सिटी स्लिप जारी होने का बेसब्री से इंतजार बना हुआ है उनके लिए एक महत्त्वपूर्ण खबर सामने आई है। एसएससी द्वारा किसी भी एग्जाम सिटी स्लिप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जा सकती है।

एसएससी एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर, तारीख और शफ्ट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जरुरी लॉगिन क्रेडेंशियल भरकर आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

कब होगा एडमिट कार्ड जारी?

SSC द्वारा CHSL परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले जारी किए जाते हैं, इस आधार पर उम्मीद लगाईं जा रही है की आयोग 9 या 10 नवंबर को प्रवेश पत्र (Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CHSL परीक्षा तिथि और विवरण

SSC CHSL परीक्षा का आयोजन आयोग 12 नवंबर से किया जाएगा, यह परीक्षा तीन शिफ्टों में देशभर के विभिन्न परक्षा केंद्रों में होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत लोवर डिवीजनल क्लर्क (LDC) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के 3131 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। CHSL भर्ती के लिए चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा के लिए क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार ही दूसरे चरण में भाग ले सकेंगे।

SSC CHSL एग्जाम सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको सिटी स्लिप डाउनलोड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज में लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सब्मिट कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपकी एग्जाम सिटी स्लिप खुलकर आ जाएगी।
  • आप यहाँ से सिटी स्लिप डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें