Tags

9वीं से पीजी कक्षा तक के छात्रों को हर साल मिलेगा 15 हजार से 20 लाख रुपये, SBI का छात्रों को बड़ा तोहफा!

SBI द्वारा चलाए जा रहे शैक्षिक कार्यक्रम के तहत देश के हजारों छात्रों को छात्रवृति का लाभ दिया जाएगा। 9 वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट लेवल तक उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को 15 हजार से 20 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।

By Manju Negi

देश में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्रों को आगे की पढ़ाई में मदद करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आगे आया है। बैंक की CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) शाखा, एसबीआई फाउंडेशन ने प्लैटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप 2025 की शुरुवात कर दी है। यह कार्यक्रम आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देता है। कक्षा 9 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट लेवल तक उच्च शिक्षा करने वाले छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। एसबीआई के इस सबसे बड़े शैक्षिक कार्यक्रम के तहत देश के 23,230 विद्यार्थियों को छात्रवृति का लाभ दिया जाएगा।

9वीं से पीजी कक्षा तक के छात्रों को हर साल मिलेगा 15 हजार से 20 लाख रुपये, SBI का छात्रों को बड़ा तोहफा!

स्कॉलरशिप से जुड़ी पूर्ण जानकारी!

इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को उनके कोर्स के आधार पर सहायता दी जाएगी। 15 हजार से लेकर 20 लाख रूपए तक आर्थिक सहायता दी जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी इस छात्रवृति का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbiashascholarship.co.in/ पर जाकर 15 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विभिन्न कोर्स के लिए जरुरी योग्यता

इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों को शामिल किया जाएगा।

  • इस कार्यक्रम के लिए आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे टॉप मेडिकल और प्रोफेशनल इंस्टीट्यूटशन में पढ़ने वाले छात्र पात्र माने जाएंगे।
  • जो भी एससी/एसटी वर्ग के छात्र विदेश में मास्टर या उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इनका संसथान QS/THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के टॉप 200 में होना चाहिए।

यह भी देखें- Post-Matric Scholarship 2025: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, जानें लास्ट डेट और डिटेल्स

आरक्षण और पात्रता मानदंड

महिलाओं के लिए 50$ स्कॉलरशिप आरक्षित की गई है। एससी और एसटी वर्ग के जितने भी उम्मीदवार हैं उनके लिए 50% स्कॉलरशिप आरक्षित की गई है। इसके साथ ही इस वर्ग के उम्मीदवारों को पात्रता अंकों में 10% की छूट मिलेगी। यानी की 75% की जगह उन्हें 65% पर ही छात्रवृति का लाभ मिल जाएगा।

मुख्य श्रेणियों के लिए पात्रता और राशि

मुख्य श्रेणियों के लिए पात्रता और राशि की जानकारी नीचे टेबल में निम्नलिखित है।

कोर्स श्रेणी पारिवारिक सालाना आय पिछले वर्ष के अंक अनुमानित राशि
9वीं और 12वीं के छात्रों को 3 लाख रूपए तक 75%15,000 रूपए
अंडरग्रेजुएट (UG)6 लाख रूपए तक 7 CGPS / 75%75,000 रूपए
पोस्टग्रेजुएट (PG)6 लाख रूपए तक 7 CGPS / 75%2.5 लाख रूपए तक
मेडिकल 6 लाख रूपए तक 7 CGPS / 75%4.5 लाख रूपए तक
आईआईटी 6 लाख रूपए तक 7 CGPS / 75%2 लाख रूपए तक
आईआईएम 6 लाख रूपए तक 7 CGPS / 75%5 लाख रूपए तक
विदेश में पढ़ाई के लिए (SC/ST)निर्धारित नहीं निर्धारित नहीं 20 लाख रूपए तक

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें