
यदि आप बैंक में नौकरी करना चाहते है तो एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 आपके लिए अच्छा मौका है. हर साल लाखों लोग SBI में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. इसलिए भारतीय स्टेट बैंक उन्हे मौक देने के लिए हर साल 6,589 जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों पर भर्ती निकालते है. इस नौकरी में आपको अच्छी सैलरी के साथ -साथ प्रमोशन भी मिलता है. इस साल एसबीआई क्लर्क की परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर को ऑनलाइन होगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे, उनका इसके बाद मुख्य परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट होगा.
SBI Clerk Prelims Exam 2025 Date
SBI में क्लर्क पद की भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को होगी. आवेदक इस एग्जाम का पूरा शेड्यूल ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर देख सकते हैं. इसमें कुल 6,589 पदों पर भर्तियां होंगी, जिनमें 5,180 नियमित और 1,409 बैकलॉग पद शामिल हैं. परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को जूनियर एसोसिएट के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का पैटर्न
- परीक्षा का तरीका: ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट – CBT)
- कुल प्रश्न और अंक:
- कुल प्रश्न: 100
- कुल अंक: 100
- सेक्शन (भाग):
- अंग्रेजी भाषा
- न्यूमेरिकल एबिलिटी (गणितीय योग्यता)
- रीजनिंग
- समय सीमा: पूरी परीक्षा के लिए 60 मिनट (1 घंटा) का समय मिलेगा।
- नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
