RRC Western Railway Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप के लिए शुरू होंगे आवेदन, युवाओं के लिए सुनहरा मौका!

पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 30 अगस्त से आवेदन की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें हजारों युवाओं को ट्रेनिंग और करियर बनाने का शानदार अवसर मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार जल्दी से जल्दी आवेदन करें ताकि इस मौके को हाथ से न जाने दें। पूरी डिटेल यहां देखें।

By Pinki Negi

भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों एक लिए सुनहरा अवसर सामने आया है, रेलवे भर्ती सेल, पश्चिम रेलवे की और से अप्रेंटिसशिप की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत अप्रेंटिस के कुल 2865 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 29 सितंबर, 2025 तक चलेगी, इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

यह भी देखें: UP Group C Bharti 2025: यूपी में बंपर वैकेंसी, PET पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका!

RRC WCR अप्रेंटिस पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत कुल 2865 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए कुल 1150 पद, एससी वर्ग के लिए 433 पद, एसटी के लिए 215 पद, ओबीसी के लिए कुल 778 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए कुल 289 पद आरक्षित किए गए हैं।

भर्ती की योग्यता शर्तें

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास और 12वीं पास होना जरुरी है, इसके साथ ही कुछ ट्रेड्स के लिए ITI प्रमाणपत्र होना भी अनिवार्य है।

आयु सीमा: भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष (20 अगस्त, 2025 तक) और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है, वहीँ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसमें SC/ST वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष, पीडब्ल्यूडी को 10 वर्ष और पूर्व सैनिक को सेवा अवधि के अनुसार अतिरिक्त छूट मिलेगी।

यह भी देखें: IOCL में बंपर भर्ती! अप्रेंटिस पदों पर सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन!

चयन प्रक्रिया

रेलवे WCR अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

RRC WCR अप्रेंटिस भर्ती आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको नोटिस पर क्लिक करके भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके आबाद आपको फॉर्म में मांगी गए जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर लें।
  • आखिर में फॉर्म को सबमिट कर फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन शुल्क

RRC Western Railway भर्ती के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 141 रूपये जमा करने होंगे, जबकि एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 41 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

यह भी देखें: RRB Exam Calendar 2025: रेलवे ने जारी किया RRB भर्ती कैलेंडर, देखें RRB भर्तियों का शेड्यूल

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें