RRB Exam Calendar 2025: रेलवे ने जारी किया RRB भर्ती कैलेंडर, देखें RRB भर्तियों का शेड्यूल

RRB की सभी महत्वपूर्ण भर्तियों का पूरा शेड्यूल एक ही जगह! तैयारी कर रहे हो तो ये डेट्स मिस न करें, क्योंकि रेलवे की हर परीक्षा की तारीखें और नोटिफिकेशन अब आपके हाथ में हैं। आगे जानिए पूरी जानकारी और तैयारी के टिप्स!

By Pinki Negi

RRB Exam Calendar 2025: अगर अप भी भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर अपके लिए है। रेलवे मंत्रालय की और से आरआरबी भर्ती परीक्षा कैलेंडर (RRB Exam Calendar 2025) को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जारी कर दिया गया है। भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसे वेबसाइट से कैलेंडर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी देखें: BPSC LDC भर्ती 2025 शुरू! 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का जबरदस्त मौका, तुरंत करें अप्लाई!

आरआरबी परीक्षा शेड्यूल जारी

रेलवे रीक्रूट्मेंट बोर्ड परीक्षा कैलेंडर 2025 में असिस्टेंट लोको पायलट, टेकनीशियन और ग्रुप डी सहित अन्य भर्तियों के परीक्षा कार्यक्रम दिए गए हैं। इसके साथ ही मंत्रालय ने शेड्यूल को सभी रेलवे भर्ती बोर्ड के सहित साझा किया है, सभी जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट से शेड्यूल अनुसार अपनी वैकेंसी का मूल्यांकन करने को कहा है। यह आधिकारिक कैलेंडर वैकेंसी के मूल्यांकन, उन्हें ऑनलाइन इंडेंट और भर्ती प्रबंधन प्रणाली (OIRMS) में अपलोड करने और भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने की समय-सीमा तय करता है।

यह भी देखें: NHAI में निकली बंपर भर्ती! बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, सैलरी ₹2 लाख+, तुरंत करें अप्लाई

RRB भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2025-26

इस वर्ष रेलवे भर्ती बोर्ड 2025 में कई महत्त्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा, जिनके माध्यम से रेलवे में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएगी, RRB भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2025-26 निम्नलिखित है।

श्रेणियाँ अवधिवैकेंसी का मूल्यांकन डेडलाइनOIRMS में मूल्यांकन OIRMS में इंडेंटिगड्राफ्ट CEN का प्रस्ताव
असिस्टेंट लोको पायलटजनवरी-मार्च30 जून, 2026नवंबर 2024दिसम्बर 2025जनवरी 2025
टेक्नीशियनअप्रैल-जून30 जून, 2026जनवरी-फरवरी 2025फरवरी-मार्च 2025मार्च 2025
NTPC ग्रेजुएट (लेवल 4,5,6), NTPC अंडर ग्रेजुएट (लेवल 2,3), जूनियर इंजीनियर, डिपो मेटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मेटलर्जीकल असिस्टेंट, पैरामेडिकल कैटेगरीजुलाई-सितंबर30 सितंबर, 2026अप्रैल-मई, 2025मई-जून, 2025जून, 2025
लेवल-1अक्टूबर-दिसंबर31 दिसम्बर, 2026जुलाई, 2025अगस्त, 2025सितंबर, 2025

देश के सभी जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स को वैकेंसी के आंकलन कर प्लान बनाने के लिए मंत्रालय ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। वहीं परीक्षा का कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध किया गया है।

यह भी देखें: IBPS PO भर्ती 2025: 5208 पदों पर बंपर वैकेंसी, ₹85,920 सैलरी! तुरंत करें अप्लाई

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें