
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हेतु सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASO) पदों की भर्ती परीक्षा-2024 के लिए उम्मीदवारों को संसोधन का अवसर दिया है। RPSC भर्ती के लिए ऑनलाइन संसोधन 25 से 31 अगस्त, 2025 तक किए जाएंगे। जिसके संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें, आयोग सचिव ने बताया की परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर, 2025 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।
यह भी देखें: Bank Bharti 2025: ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, अधिकारी पदों पर बंपर भर्ती शुरू!
RPSC भर्ती ऑनलाइन संसोधन शुल्क व प्रक्रिया
भर्ती एक लिए आवेदन संसोधन करने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां उपलब्ध Apply Online लिंक या SSO पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध Recruitment पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संसोधन कर सकते हैं। आवेदन संसोधन चाहने वाले उम्मीदवारों को ई-मित्र/ ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए 500 रूपये शुल्क जमा करना होगा।
इस संबंध में किसी प्रकार की तकनिकी कठनाई होने पर आप recruitmenthelpdesk@rajsthan.gov.in पर मेल या 9352323625 या 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह उम्मीदवार कर सकते यहीं आवेदन विदड्रॉ
यादो उम्मीदवार ने आवेदन करते समय गलत या असत्य जानकरी दर्ज की है तो उन्हें गलत जानकारी के आधार पर आवेदन करना या अहर्ता न होने पर भी उसे विदड्रॉ नहीं करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा। ऐसे ऐसे उम्मीदवार जांच के दौरान अपात्र पाए जाने पर आगामी एक वर्ष की अवधि के लिए भर्ती परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।
यह भी देखें: RRB NTPC Result 2025: जल्द आ सकता है रिजल्ट, 8113 पदों पर होगी भर्ती
ऐसे उम्मीदवार SSO पोर्टल पर लोगों कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर My Recruitment सेक्शन के अंतर्गत संबंधित परीक्षा के सामने मौजूद Withdraw के बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन वापस ले सकते हैं।
करना होगा 750 रूपये का भुगतान
इसके अलावा एक वित्तीय वर्ष में आयोजित किसी भी दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले उम्मीदवारों की वन-टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा ब्लॉक कर दी जाएगी। इसे दोबारा एक्टिव करने के लिए उम्मीदवार को 750 रूपये का भुगतान करना होगा, यदि उसी वित्तीय वर्ष में अन्य दो परीक्षाओं में भी शामिल नहीं रहते हैं तो सुविधा को पुनर्जीवित करने के लिए 1500 रूपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
यह भी देखें: IOCL में बंपर भर्ती! अप्रेंटिस पदों पर सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन!
