Tags

RPF Vacancy 2025: रेल मंत्री ने RPF भर्ती को लेकर कर दी घोषणा, अब हर साल होगी भर्ती

रेलवे में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। अब हर साल रेलवे में अलग अलग पदों के लिए बम्पर पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी। आइए इस पूरी खबर को आगे लेख में विस्तार से जानते हैं।

By Manju Negi

युवाओं को रोजगार प्रदान करने सम्बन्ध में हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ी घोषणा की है। अब से प्रति वर्ष, कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर (SI) और इंस्पेक्टर के पदों हेतु भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यह एक बड़ा बदलाव होने वाला है क्योंकि अक्सर रेलवे भर्तियां बहुते लम्बे समय में निकलती है, आमतौर पर यह 4 यह 5 साल के गेप में निकाली जाती हैं।

मंत्री ने कहा है कि देश में युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगे। हर साल भर्ती निकलने पर युवाओं को बारी बारी से मौका मिलता रहेगा, साथ ही RPF को बेहतर केडर प्रबंधन करने में सहायता भी प्राप्त होगी। पिछले साल की बात करें तो उप निरीक्षकों के लिए 452 पदों पर भर्ती हुई थी।

RPF Vacancy 2025: रेल मंत्री ने RPF भर्ती को लेकर कर दी घोषणा, अब हर साल होगी भर्ती

RPF Vacancy 2025

अब हर साल RPF में कॉन्स्टेबल, SI और इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्ती निकाली जाएगी। अब तक RPF भर्ती परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) करता था लेकिन अब कर्मचारी चयन आयोग (SSC) इस काम को करेगा।

कांस्टेबल के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए और आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित है। जबकि किसी भी विषय से स्नातक पास युवा सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्र सीमा 20 से 28 वर्ष निर्धारित है। सरकार नियमों के तहत कुछ धरनी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलने वाली है।

RPF को आधुनिक बनाने पर जोर

रेल मंत्री कहते हैं कि वे सब मिलकर RPF को आधुनिकीकरण की ओर ले जाना चाहते हैं। अब बल के सभी अधिकारियों और फील्ड कर्मचारियों को जल्द की वीएचएफ वॉकी-टॉकी सेट भी दिया जाएगा, यह RPF महानिदेशक के अनुरोध पर किया जाएगा। इससे संचार और कार्यक्षमता में सुधार देखने को मिलेगा।

रेलवे में अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां 2025

भर्ती पदों की संख्या योग्यता आवेदन तारीख
RRB सेक्शन कंट्रोलर368स्नातक पास15 सितंबर से 14 अक्टूबर
RRB NTPC (UG Level)3,05812वीं पास28 अक्टूबर से 27 नवंबर
RRB NTPC (Graduate Level)5,817किसी भी विषय से स्नातक पास21 अक्टूबर 20 से नवंबर
RRB जूनियर इंजीनियर (JE)2,570सम्बंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा31 अक्टूबर से शुरू

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें