
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है. RBI ने ऑफिसर ग्रेड बी के 120 पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती तीन अलग -अलग विभागों जैसे – जनरल, DISM और DEPR में की जाएंगी. 10 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन की अंतिम डेट 30 सितंबर रखी गई है. उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
RBI Recruitment 2025 ओवरव्यू
- भर्ती निकाय: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
- पद का नाम: ऑफिसर ग्रेड ‘बी’
- कुल पद: 120
- आवेदन की तारीखें: 10 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक)
- आयु सीमा: 21-30 वर्ष (संभावित)
- परीक्षा की तारीखें:
- फेज 1: 18-19 सितंबर 2025
- फेज 2: 6-7 दिसंबर 2025
- ऑफिशियल वेबसाइट: opportunities.rbi.org.in
RBI में ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ के लिए योग्यता
- उम्मीदवार को किसी भी विषय में कम से कम 60% नंबर लाने होंगे, साथ ही ग्रेजुएशन की डिग्री या मास्टर्स की डिग्री होना चाहिए.
- आवेदक के पास इकोनॉमिक्स या फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए.
- स्टैटिस्टिक्स या मैथमेटिक्स में कम से कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 -30 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि यह केवल अनुमानित आयु सीमा है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
RBI Recruitment 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको RBI की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके खुद को रजिस्ट्रेशन करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें.
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जहां पूछी गई सभी जानकारी को भर लें.
- अपनी सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें.