RBI Recruitment 2025: रिजर्व बैंक में निकली ग्रेड B ऑफिसर भर्ती | इस हफ्ते से आवेदन शुरू

भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड B ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन इस हफ्ते से शुरू हो रहे हैं. यह उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. लेकिन क्या इस बार की भर्ती में कुछ खास बदलाव हैं, और क्या यह नौकरी पाने का सबसे अच्छा मौका साबित होगा?

By Pinki Negi

RBI Recruitment 2025: रिजर्व बैंक में निकली ग्रेड B ऑफिसर भर्ती | इस हफ्ते से आवेदन शुरू
RBI Recruitment 2025

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है. RBI ने ऑफिसर ग्रेड बी के 120 पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती तीन अलग -अलग विभागों जैसे – जनरल, DISM और DEPR में की जाएंगी. 10 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन की अंतिम डेट 30 सितंबर रखी गई है. उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

RBI Recruitment 2025 ओवरव्यू

  • भर्ती निकाय: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
  • पद का नाम: ऑफिसर ग्रेड ‘बी’
  • कुल पद: 120
  • आवेदन की तारीखें: 10 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक)
  • आयु सीमा: 21-30 वर्ष (संभावित)
  • परीक्षा की तारीखें:
    • फेज 1: 18-19 सितंबर 2025
    • फेज 2: 6-7 दिसंबर 2025
  • ऑफिशियल वेबसाइट: opportunities.rbi.org.in

RBI Recruitment 2025 Official PDF

RBI में ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार को किसी भी विषय में कम से कम 60% नंबर लाने होंगे, साथ ही ग्रेजुएशन की डिग्री या मास्टर्स की डिग्री होना चाहिए.
  • आवेदक के पास इकोनॉमिक्स या फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए.
  • स्टैटिस्टिक्स या मैथमेटिक्स में कम से कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 -30 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि यह केवल अनुमानित आयु सीमा है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.

RBI Recruitment 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको RBI की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके खुद को रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें.
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जहां पूछी गई सभी जानकारी को भर लें.
  • अपनी सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लें.
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें