
जो युवा VDO भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए खुशखबरी है. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख बदल गई है. पहले यह परीक्षा 31 अगस्त 2025 को थी, लेकिन अब यह एग्जाम 2 नवंबर 2025 को होगा. यह जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है.
Lab Assistant एग्जाम भी रुका
हाल ही में बोर्ड ने प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा को भी रोक दिया है. एग्जाम की नई डेट बाद में घोषित की जाएगी. लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
इस भर्ती की परीक्षा शुरू होने के कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. यह एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ध्यान रखें उम्मीदवार को एडमिट कार्ड ऑनलाइन खुद निकालने होंगे.

एग्जाम पैटर्न
इस VDO भर्ती की लिखित परीक्षा में कुल 200 नंबरों के लिए 160 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इन सभी प्रश्नों के लिए बराबर नंबर होंगे. साथ ही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसमें हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे. इस परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
