Tags

Rajasthan Police Result 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट यहाँ से करें चेक, देखें प्रोसेस

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के 10,000 पदों के लिए इंतज़ार खत्म! लिखित परीक्षा का परिणाम अब जल्द ही जारी होने वाला है। अगर आपने परीक्षा दी है, तो यहाँ जानिए रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान और आधिकारिक तरीका। साथ ही, फिजिकल टेस्ट (दौड़) की तैयारी के लिए जरूरी हाईट और चेस्ट के मापदंड भी देखें।

By Pinki Negi

Rajasthan Police Result 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट यहाँ से करें चेक, देखें प्रोसेस
Rajasthan Police Result 2025

जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी, वह अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। जल्द ही राजस्थान पुलिस विभाग अपनी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर पास उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी करेगी। इस परीक्षा की आंसर-की पहले ही आ चुकी है, और अब विभाग कैटेगरी के अनुसार कटऑफ के साथ रिजल्ट घोषित करेगा। आइए जानते हैं कि यह रिजल्ट कब तक जारी होने की उम्मीद है।

राजस्थान पुलिस का रिजल्ट कब तक आ सकता है ?

राजस्थान पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 10,000 पदों पर भर्ती हो रही है। इसकी लिखित परीक्षा 12 और 13 सितंबर को ली गई थी, जिसके बाद अस्थाई आंसर-की जारी की गई थी। अब उम्मीद की जा रही है कि इस लिखित परीक्षा का नतीजा इसी महीने के अंत तक या नवंबर के पहले हफ्ते में आ सकता है। हालाँकि, पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभी तक परिणाम जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (police.rajasthan.gov.in) पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर ‘भर्तियाँ और परिणाम’ ऑप्शन पर जाएँ।
  • इस सेक्शन में ‘Rajasthan Police Constable Result 2025 PDF’ का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही, चयनित उम्मीदवारों के नामों और रोल नंबरों की लिस्ट (PDF) आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • लिस्ट में अपना रोल नंबर सर्च करें।
  • इस रिजल्ट PDF को डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।

उम्मीदवारों का चयन कैसे होगा ?

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट देना होगा। अगर आंसर-की के हिसाब से आपका स्कोर अच्छा है, तो आपको अभी से दौड़ने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस टेस्ट के लिए पुरुषों की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और महिलाओं की 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरुषों का सीना बिना फुलाए 82 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 86 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है, जबकि महिलाओं का वजन 47.5 किलोग्राम होना जरूरी है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें