
यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. पटना हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के 111 पदों के लिए भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरु हो गई है और जिसकी अंतिम तारीख 19 सितंबर 2025 है. जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है वह पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Patna High Court Recruitment 2025 के लिए योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही इंग्लिश शॉर्टहैंड में उनकी गति कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. इसके लिए उम्मीदवार के पास इन दोनों स्किल का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
आयु सीमा
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 37 साल होनी चाहिए. यदि आप आरक्षण वर्ग की श्रेणी में आते है तो आपको सरकारी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. आवेदक को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देख लें.
Patna High Court Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क
- General/EWS/BC/EBC Category -1100 रुपए
- SC, ST, OH Category – 550 रुपए
मिलेगी इतनी सैलरी
उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें 25,000 -81,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी.
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आवेदक को पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज में “Apply Now” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यदि आप पोर्टल पर नए आए है तो आपको आपका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद लॉगिन कर लीजिए.
- लॉगिन करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा, जिसे भर लीजिए.
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन फीस को जमा कर लें.
- अब अपना फॉर्म डाउनलोड कर लें.
